IND vs SL ODI: जानें कब और कहां देख सकेंगे भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला पहला वनडे मैच
शिखर धवन की अगुवाई में टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज कर देगी. टीम में कई नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
IND vs SL ODI: भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. श्रीलंका दौरे पर भेजी गई टीम की कप्तानी शिखर धवन को सौंपी गई है. इस टीम में भारत के कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इनमें तमाम ऐसे खिलाड़ी भी शामिल है जो इंटरनेशनल क्रिकेट में इस दौरे पर डेब्यू कर सकते हैं. टी20 विश्व कप से पहले श्रीलंका के खिलाफ यह दौरा टीम इंडिया के लिए काफी अहम माना जा रहा है. इस दौरे पर कई दिलचस्प मुकाबले देखने को मिल सकते हैं. चलिए पहले वनडे मैच से जुड़ी जानकारी पर नजर डाल लेते हैं.
कब और कहां खेला जाएगा पहला वनडे?
भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मुकाबला 18 जुलाई को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा.
कितने बजे से शुरू होगा मैच?
भारतीय समय के मुताबिक यह वनडे मुकाबला दोपहर 3:00 बजे से शुरू हो जाएगा.
किस चैनल पर देख सकेंगे लाइव मैच?
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले वनडे मुकाबलों को आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकेंगे. इस नेटवर्क पर हिंदी और इंग्लिश कमेंट्री के साथ आपको मैच देखने को मिल जाएगा.
कहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग?
पहले वनडे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप और इसकी वेबसाइट पर देख सकेंगे. आप इस मैच का लाइव स्कोर और कमेंट्री https://www.abplive.com पर भी देख सकेंगे.
ऐसी हो सकती है इंडिया की प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी.
ऐसी हो सकती है श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
पथुम निसंका, चरिथ असालंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, प्रवीण जयविक्रमा.
यह भी पढ़ेंः 7 फुट से ज्यादा लंबी इस बास्केटबॉल खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, उम्र महज 14 साल, देखें वीडियो