IND vs SL ODI Series: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर, जानें इनके रिकॉर्ड्स
भारत और श्रीलंका के बीच आगामी 18 जुलाई से वनडे सीरीज की शुरुआत हो जाएगी. श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी सीनियर खिलाड़ी शिखर धवन को सौंपी गई है.
IND vs SL ODI Series: शिखर धवन की अगुवाई में टीम इंडिया 18 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज कर देगी. टीम में कई युवा चेहरों को जगह दी गई है और इस वजह से यह सीरीज काफी दिलचस्प होने वाली है. टीम में शिखर धवन, हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार जैसे कुछ सीनियर खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिन पर सभी की नजरें रहेंगी. आज आपको बता रहे हैं कि इन तीनों खिलाड़ियों के श्रीलंका के खिलाफ वनडे में किस तरह के रिकॉर्ड हैं.
श्रीलंका के खिलाफ धवन बरसाते हैं रन
कप्तान शिखर धवन पर आगामी सीरीज में सबसे ज्यादा दारोमदार रहेगा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी उन पर सबसे ज्यादा निर्भर रहेगी. अगर रिकॉर्ड्स की बात करें, तो धवन का बल्ला श्रीलंका के खिलाफ खूब चलता है. अब तक शिखर धवन ने श्रीलंका के खिलाफ कुल 16 वनडे मैच खेले हैं. इनमें शिखर धवन ने 70.21 की औसत से 983 रन बनाए हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इनमें शिखर धवन ने 4 शतक और 5 हाफ सेंचुरी लगाई हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी काफी शानदार रहा है.
क्या पांड्या मचाएंगे धूम?
अब तक भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने 60 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 34.24 की औसत से 1267 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर नाबाद 92 रन है. हालांकि उन्होंने इतने मैचों में 55 विकेट भी हासिल किए हैं. कुल मिलाकर उन्होंने अब तक शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन किया है. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में फैंस को एक बार फिर पांड्या के लंबे छक्के देखने का मौका मिल सकता है.
भुवनेश्वर का रिकॉर्ड भी शानदार
भुवनेश्वर कुमार अब तक कुल 117 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 138 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा उन्होंने काफी किफायती गेंदबाजी भी की है. श्रीलंका दौरे पर भुवनेश्वर कुमार तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे. एक बार फिर उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है.
यह भी पढ़ेंः PM मोदी ने पीवी सिंधु से कहा- "सफलता के बाद मैं भी आपके साथ आइसक्रीम खाऊंगा", जानें क्या है आइसक्रीम वाला किस्सा