India vs Sri Lanka ODI Series 2023: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने बाद अब टीम इंडिया ने एकदिवसीय सीरीज के लिए कमर कस ली है. हाल ही में भारत ने टी20 श्रृंखला के दौरान मेहमान टीम को 2-1 से पटखनी दी थी. दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी (मंगलवार) को खेला जाएगा. यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा. भारतीय टीम इस मैदान पर दूसरी बार वनडे मैच खेलने उतरेगी. वहीं श्रीलंका की टीम पहली बार गुवाहाटी में खेलेगी. रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद टीम इंडिया काफी मजबूत हुई है. ऐसे में भारतीय टीम के आगे मेहमान टीम की राह आसान नहीं होगी. आइए आपको भारत-श्रीलंका वनडे शेड्यूल के अलावा दोनों टीमें के स्कवॉड के बारे में बताते हैं. 


वनडे सीरीज का शेड्यूल


भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी में होगा. वहीं 12 जनवरी को दूसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. जबकि सीरीज का तीसरे और अंतिम मैच 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में होगा. 



  • 10 जनवरी: भारत बनाम श्रीलंका पहला वनडे- बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी

  • 12 जनवरी: भारत बनाम श्रीलंका दूसरा वनेड- ईडन गार्डन्स, कोलकाता

  • 15 जनवरी: भारत बनाम श्रीलंका तीसरे वनडे- ग्रीनफील्ड इंटरनेशलनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम


 


स्क्वॉड: 


भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, केएल राहुल, शुभमन गिल, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, सर्यकुमार यादव.


श्रीलंका की वनडे टीम: दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उपकप्तान), चरिथ असालंका, अशेन बंडारा, वानेंदु हसरंगा, धनंजय डिसिल्व, अविष्का फर्नांडो, नुवानिदु फर्नांडो, चमिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, दिलशान मधुशंका, पथुम निसांका, प्रमोद मदुशान, कसुन राजिथा, सदीरा समरविक्रमा, महेश तीक्षणा, जेफरी वांडरसे, दुनिथ वेलालेज.


जीत से आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया


भारतीय टीमम श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी. इस एकदिवसीय सीरीज के चलते भारत 2023 वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारी का आागाज करेगा. साल 2023 में 50 ओवर के विश्व कप आयोजन भारतीय सरजमीं पर होगा. साल 2011 में टीम इंडिया ने अपनी धरती पर वर्ल्ड कप जीता था.


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS: भारत के लिए मुसीबत बन सकते हैं नाथन लियोन, WTC में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट


Team India: अगले 24 घंटे में भारतीय क्रिकेट की बदल जाएगी तस्वीर, रोहित शर्मा और विराट कोहली का बाहर होना तय