IND vs SL ODI: भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया दूसरा वनडे मैच काफी रोमांचक रहा और कड़े संघर्ष के बाद भारतीय टीम ने 3 विकेट से जीत दर्ज कर वनडे सीरीज पर कब्जा जमा लिया. इस मैच में भारत की तरफ से दीपक चाहर ने नाबाद 69 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. इस मैच को देश और दुनिया में क्रिकेट के तमाम दिग्गजों ने देखा. इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, कोच रवि शास्त्री, अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव समेत तमाम खिलाड़ियों ने इस मैच का लुत्फ उठाया.
बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो
बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें कोच रवि शास्त्री, कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह समेत तमाम खिलाड़ी भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मैच का लुत्फ उठाते दिखाई दे रहे हैं. ट्वीट के मुताबिक खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम से लेकर बस में सफर करते करते वक्त भी इस मैच को देखा. अब तक इस वीडियो को ट्विटर पर 1.38 लाख लोग देख चुके हैं.
दीपक चाहर बने जीत के हीरो
श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को 276 रनों का लक्ष्य मिला था. जवाब में खेलते हुए भारतीय टीम ने 116 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे. एक बार के लिए लगा जैसे इंडिया के हाथ से मैच निकल गया है, लेकिन सूर्यकुमार यादव, भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर ने टीम को जीत दिलाई. खास बात यह रही कि दीपक चाहर ने इस मैच में नाबाद 69 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया. उन्होंने इस मैच में 2 विकेट भी हासिल किए थे.
तमाम दिग्गजों ने की दीपक की तारीफ
दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले दीपक चाहर की युवराज सिंह और रोहित शर्मा समेत तमाम दिग्गज तारीफ कर चुके हैं. दीपक ने अपने करियर का पहला अर्धशतक इस मैच में जमाया. श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबला 23 जुलाई को खेला जाएगा. भारत की कोशिश होगी कि इस मैच को जीतकर 3-0 से सीरीज अपने नाम की जाए.
यह भी पढ़ेंः Olympics 2032: ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में होंगे 2032 के ओलंपिक गेम्स, इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने किया ऐलान