R Ashwin on Rohit Sharma: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. इस सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे चल रही है. वहीं इस सीरीज के पहले वनडे में टीम के कप्तान रोहित शर्मा के एक फैसले पर दिग्गज भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने सवाल उठाया है.


पहले वनडे मुकाबले के आखिरी ओवर में श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका शतक के करीब (98) थे तभी गेंदबाजी कर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उन्हें नॉन स्ट्राइकर एंड पर मांकडिंग के जरिए आउट किया था. हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस अपील को वापस ले लिया था जिसके बाद शनाका इस मैच में शतक लगाने में कामयाब हो पाए थे. रोहित के इस फैसले की क्रिकेट जगत में खूब सराहना भी हुई थी पर अब टीम के साथी खिलाड़ी अश्विन ने रोहित के फैसले पर सवाला उठाया है.


अश्विन ने उठाया रोहित के फैसले पर सवाल
अश्विन ने कहा कि ‘शनाका जब 98 रन पर थे तब शमी ने नॉन स्ट्राइकर एंड में रन आउट किया और उन्होंने अपील की. रोहित ने यह अपील वापस ले ली. इसके बाद कई लोगों ने इसके बारे में ट्वीट किया. मैं बस एक ही चीज दोहराता जा रहा हूं दोस्तों. खेल की स्थिति सारहीन है. यह आउट करने का एक वैध तरीका है अगर आप एल्बीडब्ल्यू या कैच की अपील करते हैं तो कोई भी कप्तान से कौन बनेगा करोड़पति में सरथ कुमार या अमिताभ बच्चन की तरह यह नहीं पूछेगा कि क्य वह अपील के साथ आश्वस्त हैं या नहीं’.


अश्विन ने आगे कहा कि ‘अगर एक बॉलर अपील करता है तो उन्हें आउट दे देना चाहिए और यह यहीं खत्म होता है. अगर फील्डर भी अपील करता है तो यह अंपायर का कर्तव्य है कि वह किसी प्लेयर के आउट होने पर उसे आउट घोषित करे’.


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS: टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर छलका सरफराज का दर्द, सोशल मीडिया पर शेयर की अपने रिकॉर्ड की स्टोरी