IND Vs SL: श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा है. श्रीलंका दौरे पर कोच की भूमिका निभा रहे राहुल द्रविड़ हालांकि खिलाड़ियों के प्रदर्शन से निराश नहीं है. राहुल द्रविड़ का कहना है कि भारत के युवा बल्लेबाजों के लिए यह दौरा काफी कुछ सीखने वाला रहा है.


राहुल द्रविड़ ने कहा कि श्रीलंका दौरे से युवा भारतीय बल्लेबाजों ने सीखा कि सभी विकेट सपाट नहीं होती और उन्हें कम स्कोर वाली पिचों पर खेलने का हुनर सीखना होगा. यह पूछने पर कि क्या वह युवा बल्लेबाजों के प्रदर्शन से निराश हैं, द्रविड़ ने ना में जवाब दिया. उन्होंने कहा, ''मैं निराश नहीं हूं क्योंकि वे सभी युवा है. वे अनुभव से सीखेंगे. इस तरह के हालात और गेंदबाजी का सामना करने से सीखेंगे. श्रीलंकाई टीम की गेंदबाजी बहुत अच्छी है.''


राहुल द्रविड़ ने आगे कहा, ''खिलाड़ी कुछ और रन बनाना चाहते होंगे. उन्हें यह सीखने को मिला कि हर पिच सपाट नहीं होगी. हमें इस तरह की पिचों पर 130-140 रन बनाना सीखना होगा.''


बेहतर रणनीति बना पाएंगे खिलाड़ी


द्रविड़ का मानना है कि श्रीलंका दौरे के अनुभव से खिलाड़ी आगे के लिए बेहतर रणनीति बना पाएंगे. द्रविड़ ने कहा, ''युवा खिलाड़ियों के लिये यह अच्छा सबक रहा. वे अपने प्रदर्शन का आत्ममंथन करके आगे बेहतर रणनीति बना सकेंगे. टी20 क्रिकेट में इस तरह के हालात अधिक नहीं मिलते लेकिन मिलने पर आपको बेहतर खेलना आना चाहिये.''


बता दें कि श्रीलंका दौरा भारतीय खिलाड़ियों के लिए बेहद मुश्किल रहा. आखिरी दो टी20 मुकाबलों में टीम इंडिया को कोरोना वायरस की मार भी झेलनी पड़ी. क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आखिरी दो वनडे मैचों के लिए भारत के 9 खिलाड़ी उपलब्ध नहीं थे.


India vs Sri Lanka: श्रीलंका ने रचा इतिहास, पहली बार भारत के खिलाफ जीती टी20 सीरीज़