भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इसमें रविचंद्रन अश्विन ने कपिल देव का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. वे टेस्ट मैचों में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. जबकि विश्व क्रिकेट में वे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में 9वें स्थान पर स्थापित हो गए हैं. कपिल देव अब इस मामले में 10वें स्थान पर हैं. 


टीम इंडिया ने मैच के पहले दिन 574 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इसके बाद श्रीलंका को पहली पारी में 174 ऑलआउट कर दिया और फिर फॉलोऑन दे दिया. अश्विन ने पहली पारी में 2 विकेट लिए थे. इसके बाद श्रीलंकाई टीम दूसरी पारी में भी 139 रनों पर 7 विकेट गंवा चुके है. अश्विन ने इस पारी में खबर लिखने तक 3 विकेट झटके. 


अश्विन ने मोहाली टेस्ट में अपने दमदार परफॉर्मेंस के दम पर कपिल देव को पीछे छोड़ दिया. वे टेस्ट मैचों में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने अब तक खेले 85 मैचों में 435 विकेट लिए हैं. टीम इंडिया के लिए सबसे टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज है. कुंबले ने 619 विकेट झटके हैं. जबकि कपिल देव ने 434 विकेट अपने नाम किए हैं.






यह भी पढ़ें : IND vs SL: 'सर जडेजा' के नाम दर्ज हुआ एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 1973 के बाद ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी


IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स में दीपक चाहर की जगह ले सकते हैं ये तीन खिलाड़ी