टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कपिल देव की बराबरी पर पहुंच गए हैं. वे भारत की ओर से टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कपिल देव के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं. अश्विन ने भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेले जा रहे टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की.
भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इसमें भारत ने 574 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी. जबकि इसके बाद श्रीलंकाई टीम 174 रन बनाकर पहली पारी में ऑल आउट हो गई. इस दौरान अश्विन ने दो विकेट झटके. इसके बाद भारत ने श्रीलंका को फॉलोऑन दिया. अश्विन ने श्रीलंका की दूसरी पारी में 2 विकेट लेकर यह रिकॉर्ड बना लिया.
टीम इंडिया की ओर से टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज है. कुंबले ने 132 मैचों में 619 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 8 बार दस-दस विकेट लिए हैं. कुंबले विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर हैं. वहीं कपिल देव ने 131 मैचों में 434 विकेट चटकाए हैं. वे विश्व क्रिकेट में 9वें स्थान पर हैं.
रविचंद्रन अश्विन ने मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ विकेट लेकर कपिल देव की बराबरी कर ली. अश्विन ने 85 मैचों में अब तक 434 विकेट लिए हैं. अश्विन भी कपिल देव के साथ विश्व क्रिकेट में संयुक्त रूप से 9वें स्थान पर हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 7 बार दस-दस विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs SL: 'सर जडेजा' के नाम दर्ज हुआ एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 1973 के बाद ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
'द रॉकस्टार' - किसने दिया रविंद्र जडेजा को यह नाम, IPL के दमदार परफॉर्मेंस से जुड़ा है किस्सा