भारत और श्रीलंका के बीच बैंगलोर में कल से डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा एक साथ दो रिकॉर्ड बना सकते हैं. जडेजा के पास टेस्ट मैचों में 250 विकेट पूरे करने का मौका है. वहीं वे टेस्ट मैचों में 2500 रन भी पूरे कर सकते हैं. अगर वे 250 विकेट पूरे कर लेते हैं तो कई दिग्गज गेंदबाज उनसे पीछे छूट जाएंगे. जडेजा हाल ही में ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचे हैं.
वर्ल्ड के नंबर 1 ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अब तक खेले 58 टेस्ट मैचों में 241 विकेट झटके हैं. अगर वे बैंगलोर टेस्ट में 9 विकेट ले लेते हैं तो 250 टेस्ट विकेट पूरे कर लेंगे. इससे जडेजा भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में बीएस चंद्रशेखर को पीछे छोड़ सकते हैं. चंद्रशेखर ने 58 टेस्ट मैचों में 242 विकेट अपने नाम किए हैं.
अच्छी बॉलिंग के साथ ताबड़तोड़ बैटिंग करने में माहिर जडेजा के पास टेस्ट मैचों में 2500 रन पूरे करने का भी मौका है. उन्होंने अब तक खेले 58 टेस्ट मैचों में 2370 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं. अगर वे बैंगलोर टेस्ट में 130 रन बना लेते हैं तो यह मुकाम हासिल कर लेंगे. वे केएल राहुल के सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं. राहुल ने 43 मैचों में 2547 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़िए : IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े लसिथ मलिंगा, टीम ने बनाया फास्ट बॉलिंग कोच
हरभजन सिंह ने 21 साल पहले रचा था इतिहास, टीम इंडिया के लिए ली थी पहली टेस्ट हैट्रिक