Virat Kohli & Hardik Pandya: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के आधार पर कहा जा रहा है कि टीम इंडिया के दोनों खिलाड़ियों के बीच सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है. दोनों दिग्गजों के बीच अनबन की बातें कही जा रही हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो गुवाहाटी वनडे मैच के दौरान का है. भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच मंगलवार को गुवाहाटी में खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 67 रनों के बड़े अंतर से हराया था, लेकिन मैच का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी के खिलाड़ी जश्न मना रहे थे, लेकिन विराट कोहली और हार्दिक पांड्या का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सेलिब्रेशन के समय सभी खिलाड़ी एक-दूसरे से विकेट की खुशी में ‘हाई फाइव’ कर रहे थे, तभी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली को नजरअंदाज करते हुए उनसे हाथ नहीं मिलाया . इस दौरान भारतीय ऑलराउंडर ने विराट कोहली के सिर पर लगी कैप को भी हिला डाला. इसके बाद भी विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या को कहा कि थोड़ा देख तो लो. हार्दिक पांड्या ने फिर भी उन्हें नजरअंदाज करते हुए उनसे बात करना भी पसंद नहीं किया. हालांकि, हार्दिक पांड्या ने क्या मजाक के तौर पर ऐसा क्या? फिलहाल, पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है.
क्या दोनों खिलाड़ियों के बीच सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर फैंस लगातार कयास लगा रहे हैं कि विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के बीच सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है. इस वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे वनडे मैच की बात करें तो दाशुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि, श्रीलंकाई कप्तान का फैसला सही साबित नहीं हुआ. दाशुन शनाका की टीम 39.4 ओवर में महज 215 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारत के सामने मैच जीतने के लिए 216 रनों का लक्ष्य है. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें-
IND vs SL ODI Score Live: टीम इंडिया को लगा पहला झटका, रोहित शर्मा 17 रन बनाकर हुए आउट