ऋषभ पंत को चुना गया 'प्लेयर ऑफ द सीरीज', बताया तेजी से रन बनाने के पीछे क्या था कारण
टीम इंडिया ने श्रीलंका पर टेस्ट सीरीज में शानदार जीत हासिल की. ऋषभ पंत को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया.
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की. यह भारत की घरेलू मैदान पर लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज जीत थी. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने बैंगलोर में खेला गया आखिरी मैच 238 रनों से जीता. इस जीत में विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत का अहम योगदान रहा. पंत ने पहली पारी में 39 रन बनाए. जबकि दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा. उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया. उन्होंने टीम इंडिया के लिए सबसे तेज अर्धशतक भी लगाया. पंत ने जीत के बाद कहा कि मैं लगातार सीख रहे हैं.
ऋषभ पंत ने मैच के बाद कहा, ''मुझे लगता है कि कीपिंग के साथ-साथ बैटिंग में भी इनवोल्व रहने की जरूरत है. मैंने पास्ट में गलतियां की हैं और मैं लगातार खुद को इम्प्रूव कर रहा हूं. यह मेरा माइंडसेट नहीं था कि विकेट खेलने के लिए कठिन है, इसलिए मैंने जल्दी रन बनाने का सोचा था. उन्होंने नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने को लेकर कहा, मैं वही करना चाहता हूं जो टीम मैनजमेंट कहता है. मुझे लगता है कि आत्मविश्वास बहुत जरूरी चीज है.''
गौरतलब है कि ऋषभ पंत ने 2 मैचों की तीन पारियों में 185 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 23 चौके और 6 छक्के जड़े. पंत ने 2 अर्धशतक भी जड़े. वे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर रहे. जबकि रविंद्र जडेजा 201 रन के साथ पहले नंबर पर रहे. श्रेयस अय्यर ने 186 रन बनाए. वे दूसरे स्थान पर रहे.
You're now looking at the 𝐎𝐍𝐋𝐘 🇮🇳 wicket-keeper to win a Player of the Series award in Tests 🤯
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 14, 2022
How good was #RP17?! 🤩#TeamIndia #YehHaiNayiDilli #INDvSL pic.twitter.com/iey84D4clz
यह भी पढ़िए : रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की जीत का इन्हें दिया क्रेडिट, श्रेयस अय्यर की तारीफ में कही यह बात
नेशनल क्रिकेट अकादमी पहुंचे हार्दिक पांड्या, IPL 2022 से पहले पास करना होगा फिटनेस टेस्ट