IND vs SL ODI Series: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज़ जीतने के बाद भारतीय टीम अब वनडे सीरीज़ के लिए बिल्कुल तैयार दिखाई दे रही है. वनडे सीरीज़ का आगज़ 10 जनवरी से होगा. सीरीज़ का पहला मैच गुवाहाटी बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वनडे सीरीज़ में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम श्रीलंका का सामना करेगी. इस सीरीज़ में रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही खिलाड़ी वनडे सीरीज़ में श्रीलंका के खिलाफ मुसीबत खड़ी कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या कहते हैं दोनों के आंकड़े.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा अब तक श्रीलंका के खिलाफ कुल 46 वनडे मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 45 पारियों में उन्होंने 46.25 की औसत से 1665 रन बनाए हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 264 रनों का रहा है. यह श्रीलंका के खिलाफ ही नहीं, बल्कि वनडे क्रिकेट के इतिहास किसी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक स्कोर है. यह पारी उन्होंने 2014 में वानखेड़े में खेली थी. रोहित श्रीलंका के खिलाफ एक बार नहीं, बल्कि दो बार 200 का आंकड़ा पार कर चुके हैं. दूसरी बार उन्होंने 2017 में मौहाली में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए 208 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इसके अलावा वो 6 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं.
विराट कोहली
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली हर टीम के खिलाफ आक्रामक दिखाई देते हैं. श्रींलका के खिलाफ भी वनडे में उनके आंकड़े चौकाने वाले हैं. कोहली ने अब तक श्रीलंका के खिलाफ 47 वनडे मैच खेले हैं. इन मैचों की 46 पारियों में उन्होंने 60 की औसत से 2220 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 8 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 139* रनों का रहा है.
वनडे सीरीज़ के लिए ऐसी है भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरन मलिक, अर्शदीप सिंह.
ये भी पढ़ें...