IND vs SL 1st ODI: शतक से चूके रोहित शर्मा, लेकिन हासिल किया बड़ा मुकाम, ऐसा करने वाले छठे भारतीय बने
Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. उन्होंने इस फॉर्मेट में 9500 रन पूरे कर लिए हैं.
India vs Sri Lanka, Rohit Sharma: भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहटी में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में लंबे वक्त बाद वापसी करने वाले भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 83 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 67 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 3 छक्के लगाए. रोहित हालांकि इस मुकाबले में शतक लगाने से चूक गए पर उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान बड़ा मुकाम हासिल करते हुए वनडे में 9500 रन पूरे कर लिए.
रोहित शर्मा ने वनडे में पूरे किए 9500 रन
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय कप्तान ने शानदार पारी खेली. उन्होंने इस मुकाबले में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 67 गेंदों में 83 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान रोहित शर्मा ने वनडे में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया. उन्होंने इस मुकाबले में अपने ODI करियर के 9500 रन पूरे किए. वह ऐसा करने वाले भारत के छठे बल्लेबाज बन गए हैं.
रोहित का वनडे करियर
भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा का वनडे करियर काफी शानदार रहा है. उन्होंने भारत के लिए अब तक अपने करियर में 236 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 29 शतक और 47 अर्धशतक की मदद से 9537 रन बनाए हैं. रोहित का बल्ला वनडे में खूब बोलता है वह अबतक भारत की ओर से तीन बार वनडे में डबल सेंचुरी भी जड़ चुके हैं. रोहित को लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट का सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है उनके आंकड़े इसकी गवाही भी देते हैं.
रोहित से पहले यह भारतीय खिलाड़ी कर चुके हैं यह कारनामा
रोहित शर्मा (9537 रन) से पहले पांच भारतीय बल्लेबाज हैं जो वनडे में 9500 या उससे अधिक इंटरनेशनल रन बना चुक हैं. इस लिस्ट के टॉप पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (18426 रन) का नाम है. सचिन के बाद विराट कोहली (12491 रन), सौरव गांगुली (11221 रन), राहुल द्रविड़ (10768 रन), महेंद्र सिंह धोनी (10599 रन) इस लिस्ट में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: