IND vs SL, Rohit Sharma: ‘इतने मोटे-मोटे गाल कर लिया’, रोते हुए बच्चे को चुप कराते नजर आएं रोहित शर्मा, वीडियो वायरल
Rohit Sharma: भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा का एक शानदार गेस्चर ने सबका दिल जीत लिया है. दरअसल, रोहित प्रैक्टिस के दौरान एक रोत हुए बच्चे को चुप कराते हुए नजर आएं.
![IND vs SL, Rohit Sharma: ‘इतने मोटे-मोटे गाल कर लिया’, रोते हुए बच्चे को चुप कराते नजर आएं रोहित शर्मा, वीडियो वायरल IND vs SL Rohit Sharma king gesture with crying young fan in Guwahati video goes viral IND vs SL, Rohit Sharma: ‘इतने मोटे-मोटे गाल कर लिया’, रोते हुए बच्चे को चुप कराते नजर आएं रोहित शर्मा, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/10/0396cfceaf77b3328f54fcf4128c3c181673336502098127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohit Sharma Viral Video: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत आज से होने वाली है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला गुवाहटी के बारसपारा स्टेडियम में खेला जाएगा. श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज से भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी फिट होकर वापसी करने वाले हैं. वहीं मैच से पहले रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह एक रोते हुए नन्हे फैन को चुप कराते हुए नजर आ रहे हैं.
नन्हें फैन को चुप कराते नजर आए रोहित शर्मा
यह पूरी घटना मैच से एक दिन पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान का है. अभ्यास के दौरान बाउंड्री की तरफ इकठ्ठा फैंस रोहित शर्मा से मिलना और उनके साथ सेल्फी लेना चाह रहे थे. उसी वक्त एक नन्हा फैन रोने लगा जिसे देख कप्तान रोहित तुरंत वहां पर आ जाते हैं. रोहित आते के साथ बच्चे को चुप कराते हुए प्यार से उसका गाल पकड़ते हैं और कहते हैं कि ‘रोता क्यों है, इतना मोटा-मोटा गाल कर लिया है’.
रोहित शर्मा के चुप कराने के बाद नन्हा फैन खुश हो जाता है और शांत होकर खुशी के साथ रोहित के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आता है. वहीं सोशल मीडिया पर रोहित के इस अंदाज का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग रोहित शर्मा के इस शानदार गेस्चर से काफी खुश हैं और इसके लिए रोहित की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं.
पहले वनडे में भारत और श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम संभावित प्लेइंग इलेवन - रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन/शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
श्रीलंकाई टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन - पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, चरित असलंका, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), चमका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, दिलशान मदुशंका, महेश थीक्षणा, लाहिरू कुमारा.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)