ODI Sixes By Indian Batsman: भारतीय टीम में जब छक्के मारने वाले खिलाड़ियों की बात आती है तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम अव्वल नंबर पर आता है. रोहित शर्मा को ‘हिटमैन’ के नाम जाना जाता है. वो अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में 500 से ज़्यादा छक्के लगा चुके हैं. अब वो सिर्फ वेस्टइंडीज़ के दिग्ग्ज बल्लेबाज़ क्रिसे गेल से पीछे हैं. क्रिस गेल ने अपने इटंरनेशनल करियर में कुल 553 छक्के लगाए हैं. रोहित शर्मा 505 छक्कों के साथ नंबर दो पर मौजूद हैं. आइए जानते हैं किन भारतीय खिलाड़ियों ने वनडे क्रिकेट में किस टीम के खिलाफ सबसे ज़्यादा छक्के लगाए हैं.
1 रोहित शर्मा
रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में किसी भी टीम के खिलाफ सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में नंबर वन पर मौजूद है. रोहित शर्मा ने वनडे में सबसे ज़्यादा छक्के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़े हैं. वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 76 छक्के लगा चुके हैं. इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ वनडे में उन्होंने 45 छक्के लगाए हैं. वहीं वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे में उनके बल्ले से कुल 35 छक्के निकले हैं.
2 महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने वनडे करियर में श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज़्यादा छक्के लगाए हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 45 छक्के लगाए हैं. इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में उनके बल्ले से कुल 34 छक्के निकले हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में खेलते हुए उन्होंने 33 जड़े हैं.
3 सचिन तेंदुलकर
पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर दुनिया के महान बल्लेबाज़ों में से एक हैं. उन्होंने कई टीमों के खिलाफ कई शानदार पारियों को अंजाम दिया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो ज़्यादा ही लय में दिखाई देते थे. कंगारू टीम के खिलाफ उनके बल्ले से सर्वाधिक छक्के निकले हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में कुल 35 छक्के लगाए हैं.
ये भी पढ़ें...