टीम इंडिया की जीत के बाद रोहित शर्मा ने की अश्विन की तारीफ, बताया क्या है उनकी सबसे बड़ी खासियत
भारत ने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया. इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने रविचंद्रन अश्विन की तारीफ की.
भारत ने श्रीलंका को डे-नाइट टेस्ट मैच के तीसरे दिन 238 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज पर भी कब्जा कर लिया. जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की तारीफ की. उन्होंने कहा कि अश्विन जब भी गेंद हाथ में लेते हैं तब कुछ न कुछ जादूई कर देते हैं. रोहित ने उन्हें ऑल टाइम ग्रेट बॉलर करार दिया है.
अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ बैंगलोर टेस्ट में कुल 6 विकेट झटके. रोहित ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, ''हम अश्विन को जब गेंद थमाते हैं, वे कुछ जादू कर देते हैं. मेरी नजरों में वे एक ऑल टाइम ग्रेट बॉलर हैं. अश्विन हमेशा कहते हैं कि वे अभी कुछ और सालों तक भारतीय क्रिकेट की सेवा कर सकते हैं.''
टीम इंडिया ने पहली पारी में 252 रन और दूसरी पारी में 303 रन बनाए. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 109 रन और दूसरी पारी में 208 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. भारत के लिए अश्विन ने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 4 विकेट लिए. उन्होंने कुसल मेंडिस, धनजंया डि सिल्वा और विश्वा फर्नाडों का विकेट लिया था.
बता दें कि अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट लेकर डेन स्टेन का रिकॉर्ड तोड़ दिया. वे विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में 8वें गेंदबाज बन गए हैं.
यह भी पढ़ें : आर अश्विन ने तोड़ा डेल स्टेन का रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने की लिस्ट में इस नंबर पर पहुंचे