भारत ने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा दिया है. भारत की घरेलू मैदान पर यह लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज जीत है. बैंगलोर में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने 238 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर की तारीफ की. उन्होंने ऋषभ पंत को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. श्रेयस ने पहली पारी में 92 रन बनाए थे. जबकि दूसरी पारी में 67 रनों का योगदान दिया. ऋषभ ने अर्धशतक जड़ा था. उन्होंने रविंद्र जडेजा को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.
रोहित ने दमदार प्रदर्शन करने वाले बैट्समैन श्रेयस अय्यर को लेकर कहा, ''श्रेयस ने मौके का अच्छा फायदा उठाया है. उन्हें टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब मिला. वे इस सीरीज में आउट नहीं हुए थे और फॉर्म को बरकरार रखा.''
मैच के बाद रोहित ने रविंद्र जडेजा की तारीफ कहा, यह सीरीज मजेदार रही. मेरे साथ-साथ टीम को भी आनंद आया. हमने जडेजा को बतौर बल्लेबाज विकसित होते देखा है. वह किसी भी परिस्थिति में बैटिंग ऑर्डर को मजबूत बनाते हैं. उनको इस तरह से खेलते हुए देखना अच्छा लगता है.
भारतीय कप्तान चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का जिक्र करते हुए कहा, ''पुजारा और रहाणे की जगह लेना कठिन है. लेकिन श्रेयस ने अच्छा प्रदर्शन किया है.'' उन्होंने कहा, ''ऋषभ हर मैच में अच्छा खेल रहे हैं. उनमें आत्मविश्वास की कमी नहीं है और इस सीरीज में जो कैच और स्टंपिंग की है वह तारीफ करने लायक है.''
यह भी पढ़ें : IND vs SL: टीम इंडिया ने बैंगलोर में रचा इतिहास, घर में जीती लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज
सूर्यकुमार यादव कर रहे थे वर्कआउट, तभी मोहम्मद सिराज ने ऐसा कुछ किया जिसे देखकर नहीं रुकेगी हंसी