IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए रोहित शर्मा ने कसी कमर, मैदान पर जमकर की प्रैक्टिस
Rohit Sharma: श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय टीम रोहित शर्मा मैदान पर प्रैक्टिस करते नजर आएं. रोहित ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर भी की है.
India vs Sri Lanka, Rohit Sharma: भारत और श्रीलंका के बीच 3 जनवरी से तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए दोनों टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. वहीं इस सीरीज के पहले भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर जमकर प्रैक्टिस करते नजर आएं. उन्होंने अपने प्रैक्टिस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की है जो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है.
रोहित शर्मा जमकर कर रहे हैं अभ्यास
श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 और वनडे सीरीज के पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर जमकर प्रैक्टिस करते हुए नजर आएं. उन्होंने प्रैक्टिस करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी की है. जो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल, रोहित बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में चोटिल हो गए थे. रोहित के उंगली में चोट लगी थी. अपने इस चोट के बाद से वह टीम इंडिया से बाहर भी चल रहे हैं. हालांकि श्रीलंका सीरीज के पहले रोहित लगातार अभ्यास कर रहे हैं. रोहित अब पूरी तरह से फिट भी हैं. ऐसे में उनका श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में वापसी करना तय माना जा रहा है.
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में करेंगे वापसी
रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में नजर नहीं आएंगे. हालांकि उनके प्रैक्टिस की यह तस्वीरें से यह संकेत मिल रहे हैं कि वह टी20 और वनडे दोनों सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. हालांकि अब टीम इंडिया के एलान के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि रोहित शर्मा टी20 सीरीज में वापसी करेंगे या नहीं.
3 जनवरी से शुरू होगी भारत-श्रीलंका सीरीज
श्रीलंकाई टीम अपने भारत दौरे की शुरूआत टी20 सीरीज से करेगी. इस सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी को मुंबई में, दूसरा मैच 5 जनवरी को पुणे में जबकि तीसरा और अंतिम मुकाबला 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा. वहीं इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी. जिसका पहला मुकाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी, दूसरे मैच 12 जनवरी को कोलकाता जबकि तीसरा और अंतिम वनडे 15 जनवरी को तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: