India vs Sri Lanka T20 Series: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच शनिवार को खेला जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया. भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान हेड कोच गौतम गंभीर मौजूद रहे. उनके साथ-साथ रेयान टेन डोशेट भी दिखाई दिए. डोशेट हाल ही में भारतीय टीम से जुड़े हैं. वे अस्टिटेंट कोच हैं और टीम इंडिया के यंग प्लेयर्स के लिए काफी काम आने वाले हैं.


बीसीसीआई ने टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में कई बदलाव किए हैं. हेड कोच गंभीर के साथ-साथ डोशेट को भी मौका दिया गया है. डोशेट नीदरलैंड्स के पूर्व क्रिकेटर हैं. उनका क्रिकेट करियर काफी अच्छा रहा है. दिलचस्प बात यह है कि वे आईपीएल में भी खेल चुके हैं. डोशेट और गंभीर का पुराना कनेक्शन है. इसी वजह से गंभीर ने उनके नाम का सुझाव दिया था. डोशेट की मौजूदगी से भारत के युवा खिलाड़ियों को बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी मदद मिलेगी. 


डोशेट इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं. गंभीर की टीम का हिस्सा होते हुए उन्होंने काफी अच्छा परफॉर्म किया था. इसके साथ-साथ उनका गंभीर काफी अच्छा रिश्ता रहा है. डोशेट को इसी वजह से टीम इंडिया में एंट्री मिल गई.


भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. भारत की टी20 कप्तानी सूर्यकुमार यादव को मिली है. सूर्या का कप्तानी में कम अनुभव है. लेकिन वे अभी तक सफल रहे हैं. सूर्या की टीम में कई नए चेहरे भी शामिल हुए हैं. भारत ने रिंकू सिंह और शिवम दुबे को मौका दिया है. ये दोनों ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और श्रीलंका के खिलाफ कमाल भी दिखा सकते हैं.


यह भी पढ़ें : IND vs PAK: 'पाकिस्तान में टीम इंडिया को खतरा', हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी के मामले पर BCCI का किया सपोर्ट