Sanath Jayasuriya Appointed Sri Lanka Interim Coach: भारतीय क्रिकेट टीम को इसी महीने श्रीलंका दौरे पर जाना है. टीम इंडिया को श्रीलंका में तीन मैचों की टी20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. भारत के श्रीलंका दौरे से पहले बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ सीरीज से पहले पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर सनथ जयसूर्या को अंतरिम कोच नियुक्त किया है. 


श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि अगले कुछ महीनों में ‘स्थायी समाधान’ मिलने तक सनथ जयसूर्या टीम का मार्गदर्शन करने के लिए उपयुक्त व्यक्ति हैं. बता दें कि भारतीय टीम 27 जुलाई से श्रीलंका में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. फिर 2 अगस्त से इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. 


श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने अपने बयान में कहा, "श्रीलंका क्रिकेट सनथ जयसूर्या को राष्ट्रीय टीम के ‘अंतरिम प्रमुख कोच’ के रूप में नियुक्त करने की घोषणा करता है. वह सितंबर 2024 में श्रीलंका के इंग्लैंड दौरे के पूरा होने तक इस पद पर कार्य करेंगे."


आक्रामक बल्लेबाजी के साथ स्पिन गेंदबाजी करने वाले 55 साल के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या इंग्लैंड के क्रिस सिल्वरवुड की जगह अंतरिम आधार पर टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे. सिल्वरवुड ने टी20 विश्व कप में टीम टीम के खराब प्रदर्शन के बाद इस्तीफा दे दिया था. वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले गये इस विश्व कप में टीम लीग स्टेज से आगे नहीं बढ़ पायी थी.


अपने समय के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में से एक सनथ जयसूर्या टी20 विश्व कप के दौरान टीम के सलाहकार थे. एसएलसी ने कहा, "जयसूर्या वर्तमान में श्रीलंका क्रिकेट के पूर्णकालिक ‘क्रिकेट सलाहकार’ के रूप में कार्यरत हैं. उनकी नयी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी."


एसएलसी के सीईओ एशले डी सिल्वा ने कहा, "जब तक कि हमें कोई स्थायी समाधान नहीं मिल जाता तब तक अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अनुभव के साथ सनथ (जयसूर्या) राष्ट्रीय टीम का मार्गदर्शन करने के लिए उपयुक्त हैं."