IND Vs SL: संजू सैमसन को मिलेगा डेब्यू का मौका, टी20 वर्ल्ड कप के लिए पक्की कर सकते हैं जगह
IND Vs SL: शिखर धवन की अगुवाई में संजू सैमसन को डेब्यू का मौका मिलना तय है. संजू के सामने हालांकि खुद को साबित करने की बड़ी चुनौती होगी.
IND Vs SL: टीम इंडिया आज श्रीलंका के खिलाफ प्रेमदासा स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी. इस मुकाबले के जरिए शिखर धवन को पहली बार टीम इंडिया की कमान संभालने का मौका मिल रहा है. शिखर धवन की अगुवाई में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. संजू सैमसन के सामने हालांकि खुद को साबित करने की चुनौती होगी.
पिछले पांच साल से संजू सैमसन आईपीएल में अपनी परफॉर्मेंस के लिए इंडियन क्रिकेट में चर्चा का विषय बने हुए हैं. एमएस धोनी और ऋषभ पंत जैसे स्टार खिलाड़ियों के रहते हालांकि संजू सैमसन को अपनी प्रतिभा साबित करने के कम ही मौके मिले हैं. संजू सैमसन ने पांस साल पहले टीम इंडिया के लिए टी20 में डेब्यू कर लिया था.
पांच साल में हालांकि संजू सैमसन को सात ही टी20 मुकाबले खेलने का मौका मिला है. लेकिन इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनज़र श्रीलंका सीरीज संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी के लिए अच्छा मौका है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए अभी भी टीम इंडिया में चौथे और पांचवें नंबर पर संजू सैमसन अपनी जगह बना सकते हैं.
अब तक बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं संजू सैमसन
संजू सैमसन ने आईपीएल में तो अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. संजू हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में सात टी20 मुकाबले खेलने के बाद 25 से ज्यादा का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं. ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में संजू सैमसन को विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका मिलना लगभग तय है. संजू सैमसन को हालांकि इस स्पॉट के लिए ईशान किशन से फाइट करना होगा.
टीम मैनेजमेंट की ओर से मिले संकेतों के मुताबिक संजू सैमसन का डेब्यू लगभग तय हो चुका है. प्लेइंग 11 का हिस्सा बनने के बाद संजू सैमसन नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आ सकते हैं.
IND Vs SL: राहुल द्रविड़ की कोचिंग में आज पहला मुकाबला खेलेगी टीम इंडिया, सामने होगी यह चुनौती