अक्षर-सूर्या की तूफानी पारियां हुईं बेकार, श्रीलंका ने भारत को 16 रन से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर हुई
श्रीलंका ने दूसरे टी20 मैच में भारत को हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है.
LIVE
Background
भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जाना है. पहले मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. हालांकि टीम इंडिया ने इस मैच में दो रन से जीत हासिल कर ली थी. टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है और उसके पास सीरीज जीतने का मौका है. वहीं श्रीलंका के सामने पहला मैच गंवाने के बाद करो या मरो की स्थिति आ गई है.
पहले मैच में जीत के बावजूद कप्तान हार्दिक पांड्या की मुश्किल और ज्यादा बढ़ गई है. भारत के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन चोटिल होकर बाकी बचे दोनों मैचों से बाहर हो चुके हैं. बीसीसीआई ने संजू सैमसन के स्थान पर जितेश शर्मा को टीम में जगह दी है. जितेश को हालांकि दूसरे टी20 मुकाबले में डेब्यू का मौका मिलना मुश्किल है. टीम इंडिया के पास ऋतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी के रूप में दो अच्छे विकल्प मौजूद हैं. इस बात की संभावना काफी अधिक है कि संजू सैमसन के स्थान पर राहुल त्रिपाठी को चांस मिले.
शुभमन गिल को पिछले मैच में डेब्यू का मौका मिला था. गिल को हर हाल में अपने आप को इस मैच में साबित करके दिखाना होगा. गिल की बल्लेबाजी को लेकर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि गिल का बल्लेबाजी करने का अंदाज टी20 फॉर्मेट के लिए फिट नहीं है. वहीं सूर्यकुमार यादव पर भी इस मैच में परफॉर्म करने का दबाव होगा. पिछले कुछ मैचों में सूर्यकुमार का बल्ला उनके नाम के मुताबिक नहीं चल पाया है.
गेंदबाजी डिपार्टमेंट में भी टीम इंडिया में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि अर्शदीप सिंह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. पूरी तरह से फिट होने पर अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 में जगह मिलना तय है. अर्शदीप सिंह प्लेइंग 11 में हर्षल पटेल की जगह ले सकते हैं. इसके अलावा शिवम मावी और उमरान मलिक तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में अर्शदीप सिंह का साथ देंगे.
श्रीलंका ने भारत को 16 रन से हराया
बेहद ही रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 16 रन से हरा दिया है. 207 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बना पाई. इसके साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. हालांकि एक वक्त पर मैच भारत के हाथ से निकल गया था. लेकिन अक्षर पटेल, सूर्यकुमार और शिवम मावी की तूफानी पारियों ने भारत को मैच में वापस ला दिया था. आखिरी ओवर में श्रीलंका ने भारत को हरा दिया. दोनों टीमों के बीच अब 7 जनवरी को सीरीज के निर्णायक मुकाबले में टक्कर होगी.