IND vs SL: भारत ने श्रीलंका को दूसरे टी20 में हराया, 7 विकेट से मैच जीतकर हासिल की 2-0 से बढ़त
IND vs SL Updates: भारत ने श्रीलंका को टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 7 विकेट से हराया. टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मैच भी जीत लिया था.
LIVE
Background
IND vs SL Score Live Updates: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच पल्लेकल में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने सीरीज में जीत से आगाज किया है. गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव के इरा में टीम इंडिया की अच्छी शुरुआत हुई है. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टी20 सीरीज के पहले मैच में अच्छा परफॉर्म किया था. श्रीलंकाई टीम ने भारत को कड़ी टक्कर दी थी. लिहाजा दूसरे मुकाबले में भी भारत के लिए जीत आसान नहीं होगी. सूर्या प्लेइंग इलेवन में संभवत: कोई बदलाव नहीं करेंगे.
टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल कमाल दिखा सकते हैं. इन दोनों ने पिछले मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया था. दरअसल, शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल ने पहले टी20 में ताबड़तोड़ आगाज किया था. इसके बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाचस रनों का आंकड़ा पार किया. हालांकि, हार्दिक पांड्या और रियान पराग जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया 200 रनों का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही.
बताते चलें कि भारतीय टीम ने पहले टी20 में 20 ओवर में 7 विकेट पर 213 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल की तूफानी पारी के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारी खेली. जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 19.2 ओवर में 170 रनों पर सिमट गई. श्रीलंका के लिए ओपनर पथूम निशंका ने सबसे ज्यादा 45 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कुसल मेंडिस ने 25 गेंदों पर 47 रन बनाए, लेकिन मेजबान टीम को जीत तक पहुंचा नहीं सके.
भारत के लिए रियान पराग ने 3 विकेट झटके. इसके अलावा अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट झटके. साथ ही मोहम्मद सिराज और रवि बिश्नोई ने 1-1 बल्लेबाज को आउट किया.
भारत-श्रीलंका मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
भारत: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, कामिंडु मेंडिस, चरिथ असलंका, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका.
IND vs SL Live Score: भारत ने 7 विकेट से जीता मैच, श्रीलंका के खिलाफ 2-0 की अजेय बढ़त
भारत ने श्रीलंका को टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया. यह मुकाबला बारिश की वजह से प्रभावित रहा. इस वजह से ओवरों में कटौती की गई थी. भारत को 8 ओवरों में 78 रन बनाने थे. इस दौरान यशस्वी जयसवाल ने 15 गेंदों में 30 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. संजू सैमसन जीरो पर आउट हुए. सूर्या ने 12 गेंदों में 26 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया. हार्दिक पांड्या ने नाबाद 22 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया. पांड्या ने 2 विकेट भी लिए थे.
श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 161 रन बनाए थे. कुसल परेरा ने 53 रनों की शानदार पारी खेली. कामिंदु मेंडिस ने 23 रनों का योगदान दिया. पथुम निसंका ने 32 रनों की पारी खेली. इस दौरान भारत के लिए गेंदबाजी करते हुए रवि बिश्नोई ने 3 विकेट झटके. अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और पांड्या ने 2-2 विकेट लिए.
भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.
हमारे साथ जुड़ने रहने के लिए धन्यवाद.
IND vs SL Live Score: भारत को जीत के लिए 6 रनों की जरूरत
भारत को जीत के लिए 12 गेंदों में 6 रनों की जरूरत है. उसने 6 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 72 रन बना लिए हैं. हार्दिक पांड्या 7 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे एक चौका और एक छक्का लगा चुके हैं. ऋषभ पंत दूसरे छोर पर डटे हैं.
IND vs SL Live Score: टीम इंडिया को तीसरा झटका, यशस्वी आउट
भारत का तीसरा विकेट गिरा. यशस्वी 15 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. टीम को जीत के लिए 14 गेंदों में 13 रनों की जरूरत है. यशस्वी को हसरंगा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
IND vs SL Live Score: भारत ने 5 ओवरों में बनाए 54 रन
भारत ने 5 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 54 रन बना लिए हैं. यशस्वी 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक पांड्या 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया जीत के करीब है.
IND vs SL Live Score: भारत को लगा दूसरा झटका, सूर्या आउट
टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. कप्तान सूर्यकुमार यादव छक्का लगाने के बाद आउट हुए. वे 12 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए. सूर्या को पथिराना ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.