IND vs SL: भारत ने श्रीलंका को दूसरे टी20 में हराया, 7 विकेट से मैच जीतकर हासिल की 2-0 से बढ़त
IND vs SL Updates: भारत ने श्रीलंका को टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 7 विकेट से हराया. टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मैच भी जीत लिया था.
भारत ने श्रीलंका को टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया. यह मुकाबला बारिश की वजह से प्रभावित रहा. इस वजह से ओवरों में कटौती की गई थी. भारत को 8 ओवरों में 78 रन बनाने थे. इस दौरान यशस्वी जयसवाल ने 15 गेंदों में 30 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. संजू सैमसन जीरो पर आउट हुए. सूर्या ने 12 गेंदों में 26 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया. हार्दिक पांड्या ने नाबाद 22 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया. पांड्या ने 2 विकेट भी लिए थे.
श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 161 रन बनाए थे. कुसल परेरा ने 53 रनों की शानदार पारी खेली. कामिंदु मेंडिस ने 23 रनों का योगदान दिया. पथुम निसंका ने 32 रनों की पारी खेली. इस दौरान भारत के लिए गेंदबाजी करते हुए रवि बिश्नोई ने 3 विकेट झटके. अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और पांड्या ने 2-2 विकेट लिए.
भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.
हमारे साथ जुड़ने रहने के लिए धन्यवाद.
भारत को जीत के लिए 12 गेंदों में 6 रनों की जरूरत है. उसने 6 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 72 रन बना लिए हैं. हार्दिक पांड्या 7 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे एक चौका और एक छक्का लगा चुके हैं. ऋषभ पंत दूसरे छोर पर डटे हैं.
भारत का तीसरा विकेट गिरा. यशस्वी 15 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. टीम को जीत के लिए 14 गेंदों में 13 रनों की जरूरत है. यशस्वी को हसरंगा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
भारत ने 5 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 54 रन बना लिए हैं. यशस्वी 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक पांड्या 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया जीत के करीब है.
टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. कप्तान सूर्यकुमार यादव छक्का लगाने के बाद आउट हुए. वे 12 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए. सूर्या को पथिराना ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
भारत को जीत के लिए 24 गेंदों में 33 रनों की जरूरत है. उसने 4 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 45 रन बना लिए हैं. सूर्या ने लगातार 3 चौके जड़े. वे 10 गेंदों में 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. यशस्वी 13 गेंदों में 24 रन बनाकर खेल रहे हैं.
यशस्वी जयसवाल तूफानी बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया. सूर्या ने भी चौका लगाया. भारत ने 3 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 30 रन बनाए.
भारत ने 2 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 14 रन बनाए. यशस्वी 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. सूर्यकुमार यादव 1 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.
भारत को पहला झटका लगा. ओपनर संजू सैमसन जीरो पर आउट हुए. उन्हें थीक्षणा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारत ने 1.1 ओवर में 12 रन बनाए हैं.
बारिश के बाद एक बार फिर से मुकाबले की शुरुआत हो गई है. यशस्वी और संजू बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने पहले ओवर में 12 रन बनाए. यशस्वी 6 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. संजू सैमसन अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.
मुकाबला शुरू होने वाला है. यशस्वी बाउंड्री लाइन के करीब खड़े हैं. पॉवर प्ले 2 ओवरों का होगा. अब एक गेंदबाज अधिकतम 2 ओवर ही फेंक सकेगा.
बारिश की वजह से मैच में देरी हुई है. इस वजह से ओवरों में कटौती कर दी गई है. भारत को जीत के लिए 8 ओवरों में 78 रन बनाने होंगे. मुकाबला रात 10.45 बजे शुरू होगा.
बारिश की वजह से अभी भी मैच रुका हुआ है. लेकिन मैदान से कवर हट रहे हैं. सुपर सॉपर्स अपना काम कर रहे हैं. ग्राउंड का पानी सुखाया जा रहा है.
कवर्स हटा लिए गए हैं, लेकिन मैच शुरू होने से पूर्व भी बारिश आई थी जिसके कारण टॉस देरी से हुआ था. अब दोबारा से बारिश आई है, जिसके चलते ओवरों में कटौती की जा सकती है.
बारिश की वजह से खेल रुक गया है. हालांकि हल्की बारिश है. लिहाजा यह जल्द ही बंद हो सकती है.
भारत ने 3 गेंदों में 6 रन बनाए हैं. यशस्वी एक चौके की मदद से 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत के लिए यशस्वी जयसवाल और संजू सैमसन बैटिंग कर रहे हैं. टीम इंडिया ने संजू को ओपनिंग के लिए भेजा है. श्रीलंका ने दासुन शनाका को पहला ओवर सौंपा है.
श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य दिया. टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 161 रन बनाए. श्रीलंका के लिए कुसल परेरा ने दमदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 53 रन बनाए. परेरा की इस पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए.
भारत के लिए गेंदबाजी करते हुए रवि बिश्नोई ने 3 विकेट झटके. उन्होंने 4 ओवरों में 26 रन दिए. अर्शदीप सिंह ने 3 ओवरों में 24 रन देकर 2 विकेट लिए. अक्षर पटेल ने 4 ओवरों में 30 रन देकर 2 विकेट लिए. हार्दिक पांड्या ने भी 2 विकेट झटके. उन्होंने 2 ओवरों में 23 रन दिए.
श्रीलंका का आठवां विकेट गिरा. महीश थीक्षणा महज 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अक्षर पटेल ने शिकार बनाया. श्रीलंका ने 19.2 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 154 रन बनाए हैं.
श्रीलंका का 7वां विकेट कप्तान चरिथ असलंका के रूप में गिरा. वे 14 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अर्शदीप सिंह ने शिकार बनाया. टीम ने 19 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 153 रन बना लिए हैं.
श्रीलंका ने 18 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 147 रन बनाए. चरिथ असलंका 9 गेंदों में 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. रमेश मेंडिस 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
श्रीलंकाई टीम ने 17 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 142 रन बनाए. शनाका के बाद वानिंदु हसरंगा जीरो पर आउट हो गए. इन दोनों को रवि बिश्नोई ने शिकार बनाया. कप्तान चरिथ असलंका और रमेश मेंडिस बैटिंग कर रहे हैं.
श्रीलंका को चौथा झटका लगा. कुसल परेरा अर्धशतकीय पारी के बाद आउट हुए. उन्हें हार्दिक पांड्या ने आउट किया. परेरा ने अपनी पारी के दौरान 34 गेंदें खेलीं. उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए.
श्रीलंका ने 16 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 139 रन बनाए.
श्रीलंका को तीसरा झटका लगा है. हार्दिक पांड्या ने कामेंदू मेंडिस को आउट किया. कामेंदू यादव ने 23 गेंदों पर 26 रन बनाए. अब श्रीलंका का स्कोर 15.1 ओवर में 3 विकेट पर 130 रन है. इस वक्त श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस और चरिथ असलंका क्रीज पर हैं.
श्रीलंका का स्कोर 14 ओवर के बाद 2 विकेट पर 123 रन है. इस वक्त कामेंदू मेंडिस और कुसल परेरा क्रीज पर हैं. दोनों बल्लेबाजी आसानी से रन बना रहे हैं. वहीं, भारतीय टीम को तीसरी कामयाबी का इंतजार है.
श्रीलंका के बल्लेबाज पथुम निशंका और कामेंदू मेंडिस ने 13वें ओवर में 9 रन बनाए. अब श्रीलंका का स्कोर 13 ओवर के बाद 2 विकेट पर 108 रन है. कुसल परेरा 29 गेंदों पर 45 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, कामेंदू मेंडिस ने 14 गेंदों पर 18 रन बनाए हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच 21 गेंदों पर 28 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
भारत के लिए रियान पराग ने डाला. इस ओवर में 8 रन बने. अब श्रीलंका का स्कोर 11 ओवर के बाद 2 विकेट पर 88 रन है. इस वक्त श्रीलंका के लिए कुसल परेरा और कामेंदु मेंडिस क्रीज पर हैं.
भारतीय टीम को दूसरी कामयाबी मिल गई है. रवि बिश्नोई ने पथुम निशंका को आउट किया. पथुम निशंका ने 24 गेंदों पर 32 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके जड़े. अब श्रीलंका का स्कोर 10 ओवर के बाद 2 विकेट पर 80 रन है.
श्रीलंका का स्कोर 9 ओवर के बाद 1 विकेट पर 77 रन है. भारत के लिए रियान पराग ने 9वां ओवर डाला. इस ओवर में 6 रन बने. पथुम निशंका 23 गेंदों पर 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, कुसल मेंडिस ने 20 गेंदों पर 32 रन बनाए हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 36 गेंदों पर 54 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
भारत के लिए सातवां ओवर रवि बिश्नोई ने डाला. इस ओवर में 9 रन बने. अब श्रीलंका का स्कोर 7 ओवर के बाद 1 विकेट पर 63 रन है. वहीं, पथुम निशंका और कुसल मेंडिस के बीच 26 गेंदों पर 44 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
श्रीलंका का स्कोर 6 ओवर के बाद 1 विकेट पर 54 रन है. इस वक्त पथुम निशंका 16 गेंदों पर 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, कुसल परेरा ने 9 गेंदों पर 18 रन बनाए हैं. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 15 गेंदों पर 28 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
मोहम्मद सिराज के पांचवें ओवर में कुसल परेरा ने 14 रन बटोरे. अब श्रीलंका का स्कोर 5 ओवर के बाद 1 विकेट पर 45 रन है. कुसल मेंडिस 8 गेंदों पर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, पथुम निशंका ने 11 गेंदों पर 15 रन बनाए हैं.
भारतीय टीम को पहली कामयाबी मिल गई है. अर्शदीप सिंह ने कुसल मेंडिस को आउट किया. अर्शदीप सिंह की गेंद पर रवि बिश्नोई ने कुसल मेंडिस का कैच पकड़ा. कुसल मेंडिस ने 11 गेंदों पर 10 रन बनाए. अब श्रीलंका का स्कोर 3.3 ओवर के बाद 1 विकेट पर 26 रन है.
श्रीलंका का स्कोर 3 ओवर के बाद बिना किसी विकेट पर 21 रन है. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने तीसरा ओवर डाला. इस ओवर में दोनों ओपनर 3 रन बना सके. इससे पहले भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया.
भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने दूसरा ओवर डाला. इस ओवर में 8 रन बने. अब श्रीलंका का स्कोर 2 ओवर के बाद बिना किसी विकेट पर 18 रन है. पथुम निशंका 6 गेंदों पर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, कुसल मेंडिस ने 6 गेंदों पर 9 रन बनाए हैं.
श्रीलंका की पारी का आगाज हो गया है. श्रीलंका के ओपनर पथुम निशंका और कुसल मेंडिस क्रीज पर हैं. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने पहला ओवर डाला. इस ओवर में दोनों ओपनर ने 10 रन बनाए.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन-
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और मोहम्मद सिराज
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन-
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिन्दु मेंडिस, चैरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना और असिथा फर्नांडो
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 पालेकेल्ले में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ उतरी है. शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टी20 में टॉस 7.15 बजे होगा. वहीं, इसके बाद 7.45 बजे खेल शुरू होगा.
दरअसल, टॉस भारतीय समयनुसार शाम 6.30 बजे होना था, लेकिन खराब मौसम के कारण टालना पड़ा था. बहरहाल, अब क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है.
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले मुकाबले के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा.
नमस्कार, भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला पल्लेकल में खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए.
बैकग्राउंड
IND vs SL Score Live Updates: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच पल्लेकल में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने सीरीज में जीत से आगाज किया है. गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव के इरा में टीम इंडिया की अच्छी शुरुआत हुई है. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टी20 सीरीज के पहले मैच में अच्छा परफॉर्म किया था. श्रीलंकाई टीम ने भारत को कड़ी टक्कर दी थी. लिहाजा दूसरे मुकाबले में भी भारत के लिए जीत आसान नहीं होगी. सूर्या प्लेइंग इलेवन में संभवत: कोई बदलाव नहीं करेंगे.
टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल कमाल दिखा सकते हैं. इन दोनों ने पिछले मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया था. दरअसल, शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल ने पहले टी20 में ताबड़तोड़ आगाज किया था. इसके बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाचस रनों का आंकड़ा पार किया. हालांकि, हार्दिक पांड्या और रियान पराग जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया 200 रनों का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही.
बताते चलें कि भारतीय टीम ने पहले टी20 में 20 ओवर में 7 विकेट पर 213 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल की तूफानी पारी के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारी खेली. जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 19.2 ओवर में 170 रनों पर सिमट गई. श्रीलंका के लिए ओपनर पथूम निशंका ने सबसे ज्यादा 45 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कुसल मेंडिस ने 25 गेंदों पर 47 रन बनाए, लेकिन मेजबान टीम को जीत तक पहुंचा नहीं सके.
भारत के लिए रियान पराग ने 3 विकेट झटके. इसके अलावा अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट झटके. साथ ही मोहम्मद सिराज और रवि बिश्नोई ने 1-1 बल्लेबाज को आउट किया.
भारत-श्रीलंका मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
भारत: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, कामिंडु मेंडिस, चरिथ असलंका, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -