IND vs SL: बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी किया कमाल, पहले टी20 में भारत ने श्रीलंका को 62 रनों से हराया
IND vs SL 1st T20: भारत ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में दो विकेट पर 199 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंका की टीम निर्धारित ओवरों में छह विकेट पर 137 रन ही बना सकी.
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 में भारत ने श्रीलंका को 62 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. भारत ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में दो विकेट पर 199 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंका की टीम निर्धारित ओवरों में छह विकेट पर 137 रन ही बना सकी. भारत के लिए बल्लेबाज़ी में ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 89 और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 57 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और वेंकटेश अय्यर ने दो-दो विकेट लिए.
श्रीलंकाई टीम ने 10वें ओवर में सिर्फ 51 रनों पर अपना चौथा विकेट गंवा दिया. सीनियर बल्लेबाज़ दिनेश चांदीमल 9 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें रविंद्र जडेजा ने स्टंप आउट कराया. अब चरिथ असालंका और कप्तान दसुन शनाका क्रीज पर हैं.
9 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 50 रन है. दिनेश चंदीमल एक छक्के की बदौलत आठ गेंदों में 10 रनों पर खेल रहे हैं. वहीं चरिथ असलंका 16 गेंदों में 16 रनों पर हैं. 66 गेंदों में अब मेहमान टीम को 150 रन बनाने हैं.
श्रीलंका की पारी बेहद धीमी रफ्तार से चल रही है. सिर्फ 36 रनों पर मेहमान टीम ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया. जनिथ लियंगे 11 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें वेंकटेश अय्यर ने पवेलियन भेजा. 7 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट पर 36 रन है.
तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पर श्रीलंका ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया. कमिल मिशारा 12 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए. अब जनिथ लयंगे और चरिथ असालंका क्रीज़ पर हैं. श्रीलंका को अब जीत के लिए 102 गेंदों में 185 रन बनाने हैं.
दो ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 12 रन है. भुवनेश्वर कुमार ने पहली गेंद पर विकेट निकलाने के बाद अपने ओवर में छह रन दिए. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने भी एक चौका खाने के बावजूद छह रन ही दिए.
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी20 में टीम इंडिया ने सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन की 89 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में दो विकेट पर 199 रन बनाए. ईशान ने रोहित शर्मा (44) के साथ पहले विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी की. ईशान के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी बल्ले से शानदार योगदान दिया. उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. श्रेयस 28 गेंदों में 57 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनके बल्ले से पांच चौके और दो छक्के निकले. वहीं ईशान किशन ने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए.
16 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 147 रन है. इस ओवर में कुल 17 रन आए. ईशान किशन ने एक छक्का और दो चौके जड़े. इसके साथ ही वह 54 गेंदों में 88 रनों पर पहुंच गए हैं. दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर 11 रनों पर हैं.
111 रनों पर भारत का पहला विकेट गिर गया है. रोहित शर्मा 32 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए. लाहिरू कुमारा ने हिटमैन को बोल्ड किया. दूसरे छोर पर ईशान किशन 64 रनों पर खेल रहे हैं. वहीं तीन नंबर पर श्रेयस अय्यर आए हैं.
10 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिनी किसी नुकसान के 98 रन है. ईशान किशन 32 गेंदों में 55 रनों पर खेल रहे हैं. वह अब तक सात चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. वहीं रोहित शर्मा 28 गेंदों में 41 रनों पर हैं. हिटमैन के बल्ले से अब तक दो चौके और एक छक्का निकला है.
ईशान किशन और रोहित शर्मा श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं. 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 87 रन है. रोहित शर्मा 25 गेंदों में 37 और ईशान किशन 30 गेंदो में 50 रनों पर हैं.
टीम इंडिया ने पावर प्ले का भरपूर फायदा उठाया है. 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 58 रन है. ईशान किशन 22 गेंदों में 39 रनों पर खेल रहे हैं. वह अब तक पांच चौके और एक छक्का जड़ चुके हैं. वहीं रोहित शर्मा 14 गेंदों में 17 रनों पर हैं.
तीसरे ओवर में कुल 15 रन आए. तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 26 रन है. ईशान किशन ने इस ओवर में लगातार तीन चौके लगाए. वह 10 गेंदों में 15 रनों पर पहुंच गए हैं. वहीं रोहित 8 गेंदों में 10 रनों पर हैं.
दो ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 11 रन है. लाहिरु कुमारा ने दूसरे ओवर में सिर्फ छह रन दिए. उनकी पहली ही गेंद में चौका आया था, लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की.
श्रीलंका के लिए दुशमांता चमीरा ने पहले ओवर में सिर्फ पांच रन दिए. रोहित शर्मा चार गेंदों में चार और ईशान किशन दो गेंदों में एक रन पर हैं.
भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल.
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन- पथुम निसानका, कामिल मिशारा, चरित असलंका, दिनेश चांदीमल (डब्ल्यू), जेनिथ लियानागे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुशमंथा चमीरा और लाहिरु कुमारा.
सलामी बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ आज टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि रुतुराज गायकवाड़ आज नहीं खेल रहे हैं. लेकिन वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे, लेकिन अंतिम समय में उनके रिस्ट में चोट लग गई. ऐसे में वह नहीं खेल रहे हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 के हिसाब से आज टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 6 बदलाव किए हैं. वहीं श्रीलंका की टीम में दिनेश चंदीमल और वैंडरसे को मौका मिला है.
श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. टीम इंडिया में संजू सैमसन और रविंद्र जडेजा की वापसी हुई है. वहीं दीपक हूडा को डेब्यू का मौका मिला है.
नमस्कार ! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.
बैकग्राउंड
India vs Sri Lanka 1st T20 Lucknow: वेस्टइंडीज का वनडे और टी20 में सूपड़ा साफ करने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका से भिड़ेगी. भारत और श्रीलंका के बीच आज तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा.
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन और आवेश खान जैसे खिलाड़ियों के पास साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले अपने कौशल को पेश करने का शानदार मौका है.
वहीं इस सीरीज से टीम में स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की वापसी भी हो रही है. हालांकि, विराट कोहली, केएल राहुल, शार्दुल ठाकुर और ऋषभ पंत इस सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं.
वानिंदु हसरंगा टी20 सीरीज से बाहर
भारत के खिलाफ मैच से पहले श्रीलंकाई टीम को बड़ा झटका तब लगा जब मिस्ट्री स्पिनर और काम चलाऊ बल्लेबाज़ वानिंदु हसरंगा एक बार फिर कोरोना पॉज़िटिव निकले. वह इस कारण टी20 सीरीज से बाहर हो गए. अब बाएं हाथ के स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा और लेग स्पिनर जेफरी वांडरसे को मौका मिलने की उम्मीद है.
पिच रिपोर्ट (IND vs SL 1st T20 Pitch Report)
लखनऊ के भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल रहती है. यहां एक बार फिर बल्लेबाज़ों को मदद मिलने की उम्मीद है. हालांकि, शाम का मैच है, ऐसे में यहां ओस का प्रभाव रहेगा. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेगी.
मैच प्रेडिक्शन (india vs sri lanka 1st t20 Match Prediction)
बल्लेबाज़ी, गेंदबाजी और फील्डिंग, तीनों विभाग में टीम इंडिया का पलड़ा श्रीलंका की टीम से भारी है. ऐसे में हमारा मैच प्रेडिक्शन मीटर कह रहा है कि इस मैच में रोहित ब्रिगेड की जीत होगी.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हूडा, वेंकटेश अय्यर, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह.
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन- पथुम निसांका, दनुष्का गुणथिलका, कामिल मिशारा (विकेटकीपर), दिनेश चंदीमल, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुष्मंथा चमीरा और लाहिरु कुमारा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -