IND vs SL Highlights: शमी ने झटके 5 विकेट, श्रीलंका 55 रन पर ढेर, भारत जीत हासिल कर सेमीफाइनल में
India vs Sri Lanka: भारत ने श्रीलंका को 302 रन से हराकर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. शमी ने 5 विकेट हासिल किए.
LIVE
Background
India vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच विश्व कप 2023 का 33वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में उतरने वाली भारतीय टीम की नजर सेमीफाइनल के टिकट पर होगी. अगर टीम इंडिया यह मैच जीत जाती है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं श्रीलंकाई टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. भारत ने इस विश्व कप में छह मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. जबकि श्रीलंका ने छह में से सिर्फ दो मैच जीते हैं.
भारत ने पिछले मैच में इंग्लैंड को लखनऊ में हराया था. लिहाजा संभवत: वह प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करेगी. हार्दिक पांड्या चोट की वजह से बाहर हैं और वे इस मुकाबले से भी बाहर ही रहेंगे. टीम इंडिया रविचंद्रन अश्विन को बतौर ऑलराउंडर आजमा सकती है. लेकिन इसकी संभावना बहुत कम है. भारत अगर यह मैच जीत जाता है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. वहीं श्रीलंकाई टीम संकट की स्थिति में है. श्रीलंका ने छह मैच खेले हैं और सिर्फ 2 मैच जीते हैं.
श्रीलंका को पिछले मैच में अफगानिस्तान ने 7 विकेट से हराया था. टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 102 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. उसे पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया ने भी हराया है. श्रीलंकाई टीम के पास 4 पॉइंट्स हैं. अगर वह यह मैच हारी तो टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है. दक्षिण अफ्रीका फिलहाल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. उसने 7 में से 6 मैच जीते हैं. उसके पास 12 पॉइंट्स हैं.
भारत-श्रीलंका मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका : पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महेश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका.
IND vs SL Live Score: भारत सेमीफाइनल में पहुंचा
टीम इंडिया वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. भारत ने श्रीलंका को 302 रन से मात दी. श्रीलंका 358 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में 55 रन बनाकर ऑलआउट हो गया. शमी ने 18 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. सिराज को तीन विकेट मिले. इससे पहले भारत ने गिल, विराट और अय्यर की तूफानी पारियों की बदौलत 357 रन का स्कोर खड़ा किया था. भारत प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है.
IND Vs SL Live Score: शमी को 5वां विकेट मिला
मोहम्मद शमी को 5वां विकेट मिल गया है. शमी अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा रहे हैं. श्रीलंका ने 49 के स्कोर पर 9वां विकेट गंवा दिया है.
IND Vs SL Live: भारत जीत से दो विकेट दूर
भारत जीत और सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने से सिर्फ दो विकेट दूर है. 16 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 42 रन है. भारत के लिए बड़ी जीत तय है.
IND Vs SL Live: श्रीलंका का 8वां विकेट गिरा
श्रीलंका का 8वां विकेट गिर गया है. 14वें ओवर में श्रीलंका का 8वां विकेट गिरा है. शमी को चौथी कामयाबी मिली है. भारत वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के करीब है.
IND Vs SL Live: श्रीलंका को लगा 7वां झटका
श्रीलंका का 7वां विकेट गिर गया है. केएल राहुल ने शानदार डीआरएस लिया. शमी को तीसरा विकेट मिला. 12 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 22 रन है और उसके 7 विकेट गिर चुके हैं.