IND vs SL Highlights: शमी ने झटके 5 विकेट, श्रीलंका 55 रन पर ढेर, भारत जीत हासिल कर सेमीफाइनल में
India vs Sri Lanka: भारत ने श्रीलंका को 302 रन से हराकर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. शमी ने 5 विकेट हासिल किए.
टीम इंडिया वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. भारत ने श्रीलंका को 302 रन से मात दी. श्रीलंका 358 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में 55 रन बनाकर ऑलआउट हो गया. शमी ने 18 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. सिराज को तीन विकेट मिले. इससे पहले भारत ने गिल, विराट और अय्यर की तूफानी पारियों की बदौलत 357 रन का स्कोर खड़ा किया था. भारत प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है.
मोहम्मद शमी को 5वां विकेट मिल गया है. शमी अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा रहे हैं. श्रीलंका ने 49 के स्कोर पर 9वां विकेट गंवा दिया है.
भारत जीत और सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने से सिर्फ दो विकेट दूर है. 16 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 42 रन है. भारत के लिए बड़ी जीत तय है.
श्रीलंका का 8वां विकेट गिर गया है. 14वें ओवर में श्रीलंका का 8वां विकेट गिरा है. शमी को चौथी कामयाबी मिली है. भारत वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के करीब है.
श्रीलंका का 7वां विकेट गिर गया है. केएल राहुल ने शानदार डीआरएस लिया. शमी को तीसरा विकेट मिला. 12 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 22 रन है और उसके 7 विकेट गिर चुके हैं.
श्रीलंका के 6 विकेट गिर गए हैं. शमी के ओवर में आते ही दो विकेट हासिल किए. श्रीलंका ने 14 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हैं. भारत को जल्द ही वनडे की सबसे बड़ी जीत मिल सकती है.
श्रीलंका ने 9 ओवर में सिर्फ 13 रन बनाए हैं. श्रीलंका के 4 विकेट गिर चुके हैं. बुमराह और सिराज तूफानी गेंदबाजी कर रहे हैं. शमी को अब अटैक पर लाया गया है.
श्रीलंका ने सिर्फ 9 रन बनाए हैं और 6 ओवर पूरे हो चुके हैं. श्रीलंका के चार विकेट गिर चुके हैं. सिराज ने तीन और बुमराह ने एक बल्लेबाज को पवेलियन वापस भेजा है.
वानखेड़े में सिराज का तूफान आ गया है. श्रीलंकाई बल्लेबाज इस तूफान में ढ़हते चले जा रहे हैं. कुशल मेंडिस एक रन बनाकर सिराज का तीसरा शिकार बने हैं. चार ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 7 रन है. भारत बड़ी जीत के करीब नज़र आ रहा है.
मोहम्मद सिराज ने कुसल मेंडिस को आउट किया. अब श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट पर 3 रन है. श्रीलंका के 3 बल्लेबाज शून्य पर पवैलियन लौट चुके हैं. अब तक मोहम्मद सिराज को 3 कामयाबी मिली है. वहीं, जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट अपने नाम किया है.
श्रीलंकाई टीम को तीसरा झटका लगा. मोहम्मद सिराज ने सदीरा समरविक्रमा को आउट किया. सदीरा समरविक्रमा बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौट गए. अब तक श्रीलंका के तीनों बल्लेबाज शून्य पर पवैलियन लौटे हैं. श्रीलंका का स्कोर 3 विकेट पर 2 रन है. भारत के लिए मोहम्मद सिराज को 2 कामयाबी मिली है. जबकि जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट अपने नाम किया है.
मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका को दूसरा झटका दिया. पथूम निशंका के बाद दिमुथ करूणारत्ने पवैलियन लौट गए हैं. दोनों ओपनर अपना खाता नहीं खोल पाए. श्रीलंका का स्कोर 2 विकेट पर 2 रन है.
जसप्रीत बुमराह ने पारी की पहली ही गेंद पर पथूम निशंका को आउट कर दिया. इस तरह श्रीलंकाई टीम को पहला झटका लगा. श्रीलंका का स्कोर 1 विकेट पर जीरो रन है.
भारत के 357 रनों के जवाब में श्रीलंका की पारी शुरू हो गई है. श्रीलंका के लिए ओपनर पथूम निसंका और दिमुथ करूणारत्ने क्रीज पर हैं. वहीं, भारत के लिए जसप्रीत बुमराह पहला ओवर डाल रहे हैं.
भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए हैं. भारत की ओर से सबसे ज्यादा गिल ने 92 रन की पारी खेली. विराट कोहली 88 रन बनाकर आउट हुए. अय्यर ने 55 गेंद में 82 रन की तूफानी पारी खेली. मधुशंका ने 10 ओवर में 80 रन खर्च कर 5 विकेट हासिल किए. श्रीलंका के लिए यह लक्ष्य बेहद मुश्किल होने वाला है.
अय्यर भी शतक पूरा नहीं कर पाए. अय्यर 55 गेंद में 82 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए. अय्यर की पारी में 6 छक्के शामिल रहे. 47.3 ओवर में भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 333 रन है.
भारतीय टीम बड़े स्कोर की ओर आगे बढ़ रही है. 46 ओवर हो चुके हैं इंडिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 309 रन है. अय्यर 48 गेंद में 62 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
श्रेयस अय्यर ने 36 गेंद में फिफ्टी पूरी कर ली है. अय्यर की पारी में चार छक्के शामिल हैं. 43.2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 291 रन है. सूर्यकुमार यादव 12 रन बनाकर ही पवेलियन वापस लौट गए.
केएल राहुल बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे. राहुल ने 19 गेंद पर 21 रन बनाए. 40 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 260 रन है.
भारत बड़े स्कोर की ओर आगे बढ़ रहा है. 36 ओवर में भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 239 रन है. अय्यर 17 गेंद की पारी में ही तीन छक्के जड़ चुके हैं और 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. राहुल ने 16 रन बनाए हैं.
विराट कोहली शतक बनाने से चूक गए हैं. 94 गेंद में 88 रन बनाकर विराट कोहली आउट हो गए. पूरा स्टेडियम विराट कोहली के आउट होने के बाद गम में डूब गया. विराट कोहली के पास 49वां शतक जड़ सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड की बराबरी का मौका था. भारत का स्कोर 31.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 198 रन है.
शुभमन गिल शतक पूरा करने से चूक गए. गिल 92 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन विराट 87 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 30 ओवर में भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 193 रन है.
29 ओवर का खेल पूरा हो गया है. विराट कोहली और शुभमन गिल दोनों ही शतक के करीब है. भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 185 रन है. विराट कोहली और शुभमन गिल 86-86 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
विराट कोहली शतक के करीब पहुंच गए हैं. 78 गेंद में 82 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 26 ओवर मे एक विकेट के नुकसान पर 162 रन है. शुभमन गिल 68 रन बना चुके हैं. विराट कोहली 49वां शतक जड़ सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं.
भारत की पारी के 23 ओवर पूरे हो गए हैं. भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 136 रन है. विराट कोहली 65 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. शुभमन गिल भी 58 रन बना चुके हैं. भारत की नज़रें बड़ा स्कोर खड़ा करने पर होंगी.
शुभमन गिल का अर्धशतक भी पूरा हो गया है. शुभमन गिल ने 55 गेंद पर फिफ्टी पूरी की. गिल की पारी में 8 चौके शामिल रहे. विराट दूसरे छोर पर 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 119 रन है.
विराट कोहली की फिफ्टी पूरी हो गई है. कोहली ने 51 गेंद पर फिफ्टी पूरी की. कोहली की पारी में 8 चौके शामिल हैं. 17 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 106 रन है. गिल 41 रन बनाकर कोहली का साथ दे रहे हैं.
15 ओवर का खेल पूरा हो गया है. टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 88 रन है. विराट कोहली 41 रन बनाकर अर्धशतक के करीब हैं. गिल 35 रन बना चुके हैं.
भारत का स्कोर 13 ओवर के बाद 1 विकेट पर 82 रन है. विराट कोहली और शुभमन गिल आसानी से रन बटोर रहे हैं. विराट कोहली 38 गेंदों पर 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि शुभमन गिल ने 38 गेंदों पर 33 रन बनाए हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 76 गेंदों पर 78 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद भारत की पारी संभल गई है. 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 60 रन है. विराट कोहली 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन गिल 22 पर पहुंच चुके हैं.
7 ओवर का खेल पूरा हो गया है. भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 42 रन है. विराट कोहली बेहतरीन टच में नज़र आ रहे हैं और 6 चौकों की मदद से 25 रन बना चुके हैं. गिल 10 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं.
भारत ने 5 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 25 रन बनाए. विराट कोहली 16 गेंदों में 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 2 चौके लगाए हैं. शुभमन 12 गेंदों में 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन भी दो चौके लगा चुके हैं. श्रीलंका के लिए दिलशान मधुशंका ने एक विकेट लिया है.
भारत ने 3 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 14 रन बनाए. शुभमन गिल 7 गेंदें खेल चुके हैं, लेकिन वे खाता नहीं खोल पाए हैं. विराट कोहली 9 गेंदों में 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 2 चौके लगाए हैं.
भारत ने पहले ओवर से 8 रन बटोरे. लेकिन उसने बड़ा विकेट गंवा दिया. रोहित आउट हो गए. विराट कोहली ने 4 गेंदों का सामना करते हुए 4 रन बनाए हैं. शुभमन खाता नहीं खोल सके हैं.
भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा. कप्तान रोहित शर्मा दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए. रोहित को मधुशंका ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. रोहित 2 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए. अब विराट कोहली बैटिंग करने पहुंचे हैं.
भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और रोहित शर्मा बैटिंग करने पहुंचे हैं.
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन : पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंथा, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
भारत ने प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. जबकि श्रीलंकाई टीम ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है.
श्रीलंका ने भारत के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. टीम इंडिया पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेगी.
नमस्कार. भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई में मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
India vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच विश्व कप 2023 का 33वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में उतरने वाली भारतीय टीम की नजर सेमीफाइनल के टिकट पर होगी. अगर टीम इंडिया यह मैच जीत जाती है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं श्रीलंकाई टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. भारत ने इस विश्व कप में छह मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. जबकि श्रीलंका ने छह में से सिर्फ दो मैच जीते हैं.
भारत ने पिछले मैच में इंग्लैंड को लखनऊ में हराया था. लिहाजा संभवत: वह प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करेगी. हार्दिक पांड्या चोट की वजह से बाहर हैं और वे इस मुकाबले से भी बाहर ही रहेंगे. टीम इंडिया रविचंद्रन अश्विन को बतौर ऑलराउंडर आजमा सकती है. लेकिन इसकी संभावना बहुत कम है. भारत अगर यह मैच जीत जाता है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. वहीं श्रीलंकाई टीम संकट की स्थिति में है. श्रीलंका ने छह मैच खेले हैं और सिर्फ 2 मैच जीते हैं.
श्रीलंका को पिछले मैच में अफगानिस्तान ने 7 विकेट से हराया था. टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 102 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. उसे पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया ने भी हराया है. श्रीलंकाई टीम के पास 4 पॉइंट्स हैं. अगर वह यह मैच हारी तो टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है. दक्षिण अफ्रीका फिलहाल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. उसने 7 में से 6 मैच जीते हैं. उसके पास 12 पॉइंट्स हैं.
भारत-श्रीलंका मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका : पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महेश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -