IND vs SL: टीम इंडिया से बाहर हुए शिखर धवन, जानें क्या रहे बड़े कारण
India vs Srilanka: शिखर धवन भारतीय टीम से बाहर हो गए हैं. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है.
India vs Srilanka Shikhar Dhawan: भारत ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है. इसमें शिखर धवन को जगह नहीं मिली. वे वनडे टीम से बाहर हो गए हैं. धवन का इस साल वनडे का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. उन्हें बीसीसीआई ने कई मौके दिए. लेकिन वे सफल नहीं हो सके. धवन को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कप्तान भी बनाया गया था. टीम इंडिया को तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था.
धवन के टीम इंडिया से बाहर होने का सबसे बड़ा कारण उनका खराब प्रदर्शन रहा. उनका इस सला 34.40 औसत रहा और 74.21 स्ट्राइक रेट रहा. धवन को बांग्लादेश के खिलाफ हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भी टीम इंडिया में शामिल किया गया था. लेकिन वे यहां भी फेल हुए. धवन पहले वनडे में 7 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद दूसरे वनडे में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे और तीसरे मैच में 3 रन बनाकर आउट हुए. वे न्यूजीलैंड के खिलाफ 28 और 3 रन बनाकर आउट हुए थे. हालांकि ऑकलैंड वनडे में 72 रन बनाए थे.
धवन के टीम इंडिया से बाहर होने के पीछे शुभमन गिल और ईशान किशन का दमदार प्रदर्शन भी रहा. इन दोनों ही खिलाड़ियों अच्छा परफॉर्म कर अपनी जगह को निश्चित किया है. गिल साल 2022 में 102.57 स्ट्राइक रेट रहा और औसत 70 से भी ज्यादा रहा. किशन ने हाल ही में वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा है. वे ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
शिखर को टीम इंडिया के काफी मौके दिए. लेकिन वे लगातार फेल साबित हुए. इसी वजह से उन्हें श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज से बाहर किया गया. भारत और श्रीलंका के बीच 10 जनवरी से वनडे सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में आयोजित होगा. इसके बाद दूसरा मैच 12 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा. सीरीज का आखिरी मैच 15 जनवरी खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : IPL 2023: ये चार विदेशी होंगे मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 का हिस्सा, आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी