IND vs SL: T20I डेब्यू में 4 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बने शिवम मावी, जानिए बाकी दो गेंदबाजों के नाम
India vs Sri Lanka: भारतीय पेसर शिवम मावी ने अपने डेब्यू टी20 इंटरनेशनल में यादगार गेंदबाजी की. अपने डेब्यू मैच में ही वह चार विकेट चटकाने में सफल रहे.
![IND vs SL: T20I डेब्यू में 4 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बने शिवम मावी, जानिए बाकी दो गेंदबाजों के नाम ind vs sl shivam mavi 3rd indian bowler who took 4 wickets t20i debut after Barinder Sran Pragyan Ojha IND vs SL: T20I डेब्यू में 4 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बने शिवम मावी, जानिए बाकी दो गेंदबाजों के नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/04/89e84903896d12ada024503c6ab51f3c1672799215427366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Inida vs Sri Lanak Shivam Mavi Debut: शिवम मावी का श्रीलंका के खिलाफ टी20 डेब्यू बेहद शानदार रहा. 3 जनवरी को मावी अपने डेब्यू मैच में ही कमाल करते हुए खास क्लब में शामिल हो गए. मुंबई में खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 2 रन से शिकस्त दी. इस जीत के बाद भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई. भारतीय पेसर शिवम मावी ने अपने डेब्यू मैच में इतिहास रच दिया. उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए. वह टी20 इंटरनेशनल डेब्यू में 4 विकेट लेने वाले भारत के तीसरे पुरुष गेंदबाज बन गए हैं.
खास क्लब में शामिल हुए मावी
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले पहले टी20 में शिवम मावी ने धुआंधार बॉलिंग की. उनकी गेंदों के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में चार विकेट आउट कर खास उपलब्धि हासिल की. वह भारत के तीसरे पुरुष गेंदबाज हैं जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में चार विकेट लिए. इससे पहले साल 2016 में टीम इंडिया के बॉलर बरिंदर सरन ने अपने डेब्यू टी20 में 10 रन देकर चार विकेट लिए थे. वहीं 2009 में प्रज्ञान ओझा ने अपने पदार्पण टी20 में 21 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे. छह साल बाद शिवम मावी डेब्यू टी20 में इतिहास दोहरान में सफल रहे. श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 22 रन देकर चार विकेट लिए. वैसे टी20 डेब्यू में 4 विकेट लेने वाले मावी ओवर ऑल भारत के चौथे गेंदबाज हैं. महिला क्रिकेटर सरवंथी नायडू ने अपने डेब्यू टी20 इंटरनेशनल में भी 4 विकेट हासिल किए थे.
भारत की तरफ से टी20 डेब्यू में बेस्ट स्पेल
टीम इंडिया के ऐसे कई पुरुष गेंदबाज हैं जिन्होंने अपने डेब्यू टी20 में शानदार बॉलिंग की. आइए हम आपको उन गेंदबाजों के डेब्यू टी20 के आंकड़े के बारे में बताते हैं. बरिंदर सरन 10 रन और 4 विकेट, प्रज्ञान ओझा 21 रन और 4 विकेट, शिवम मावी 22 रन और 4 विकेट, भुवनेश्वर कुमार 9 रन और 3 विकेट, अक्षर पटेल 17 रन और 3 विकेट, नवदीप सैनी 17 रन और 3 विकेट, जसप्रीत बुमराह 23 रन और 3 विकेट और टी नटराजन 30 रन 3 विकेट. ये सभी गेंदबाज अपने टी20 डेब्यू में बेहतरीन गेंदबाजी करने में सफल रहे.
यह भी पढ़ें:
IND vs SL 1st T20: जानिए अंतिम गेंद पर मिली जीत के बाद क्या बोले भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या?
IND vs SL: टीम इंडिया ने जीत के साथ किया साल 2023 का आगाज़, पहले टी20 में श्रीलंका को 2 रन से हराया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)