(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
श्रेयस अय्यर के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड, अर्धशतक के बाद ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी
भारत और श्रीलंका के बीच बैंगलोर में खेले जा रहे टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने इस टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया है.
भारत और श्रीलंका के बीच बैंगलोर में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इसमें टीम इंडिया की दूसरी पारी में यंग एंड टैलेंटेड प्लेयर श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक लगाया. इस अर्धशतक के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बना लिया. अय्यर डे-नाइट टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले चौथे बैट्समैन बन गए हैं. वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं. अय्यर से पहले स्टीव स्मिथ, डैरेन ब्रावो और मार्नस लाबुशेन यह कारनामा कर चुके हैं.
बैंगलोर टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका को पहली पारी में 109 रनों पर ऑल आउट करने के बाद भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी खेलने उतरे. इस दौरान श्रेयस अय्यर नंबर 6 पर बैटिंग करने आए. उन्होंने टिककर खेलते हुए अर्धशतक जड़ा. इस अर्धशतक के साथ उन्होंने एक रिकॉर्ड बना दिया. वे डे-नाइट टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले चौथे बैट्समैन बन गए हैं. अय्यर ने पहली पारी में 92 रन बनाए थे. हालांकि वे शतक से चूक गए थे. अब उन्होंने दूसरी पारी में भी हाफ सेंचुरी लगाई है.
श्रेयस अय्यर से पहले वेस्टइंडीज के बैट्समैन डैरेन ब्रावो, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन यह कमाल दिखा चुके हैं. ब्रावो ने 2016 में दुबाई टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में 87 रन और दूसरी पारी में 116 रन बनाए थे. जबकि स्मिथ ने पाकिस्तान के खिलाफ इसी साल ब्रिसबेन में एक पारी में 130 रन और दूसरी पारी में 63 रन बनाए थे. लाबुशेन यह कारनामा दो बार कर चुके हैं. उन्होंने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ और 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ यह कमाल किया था.
डे/नाइट टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ रन बनाने वाले खिलाड़ी -
- 87 और 116 डैरेन ब्रावो बनाम पाक दुबई 2016
- 130 और 63 स्टीवन स्मिथ बनाम पाक ब्रिस्बेन 2016
- 143 और 50 मार्नस लाबुशेन बनाम न्यूजीलैंड पर्थ 2019
- 103 और 51 मार्नस लाबुशेन बनाम इंग्लैंड एडिलेड 2021
- 92 और 52* श्रेयस अय्यर बनाम श्रीलंका बेंगलुरु 2022
यह भी पढ़ें : Rishabh Pant Test Record: ऋषभ पंत ने तोड़ा कपिल देव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड, भारत के लिए लगाया टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक