Shreyas Iyer India vs Sri Lanka: श्रेयस अय्यर ने भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई में खेले गए मैच में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 82 रनों की तूफानी पारी के साथ-साथ फील्डिंग में भी कमाल दिखाया. अय्यर ने दो विकेट भी लिए. विश्व कप 2023 के इस मुकाबले में अय्यर के प्रदर्शन को देखते हुए टीम इंडिया ने उन्हें मेडल दिया. भारतीय टीम ने बेस्ट फील्डिंग के लिए मेडल की घोषणा इस बार भी एक अलग अंदाज में की. सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया को मेडल विनर का नाम वीडियो के जरिए बताया.


दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपनी वेबसाइट और एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया के फील्डिंग कोच ने रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर की तारीफ की. इसके बाद मेडल की अनाउंसमेंट के लिए टीवी ऑन कर दिया. टीवी पर सचिन तेंदुलकर का वीडियो चला. सचिन ने रोहित शर्मा समेत पूरी भारतीय टीम की तारीफ की. इस दौरान उन्होंने एक दिलचस्प किस्सा भी सुनाया. सचिन ने वीडियो के आखिरी में श्रेयस अय्यर का नाम लिया. अय्यर ने बेस्ट फील्डिंग के लिए मेडल जीता. केएल राहुल ने ड्रेसिंग रूम में उन्हें मेडल पहनाया.


टीम इंडिया ने अच्छी फील्डिंग करने वाले खिलाड़ियों को मेडल देने की परंपरा शुरू की है. अय्यर से पहले विराट कोहली और केएल राहुल भी फील्डर ऑफ द मैच के लिए मेडल जीत चुके हैं. भारत ने मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ खेला गया मैच 302 रनों से जीत लिया.






यह भी पढ़ें : IND vs SL: शॉर्ट बॉल को लेकर पूछे गए सवाल पर भड़के श्रेयस अय्यर, पढ़ें क्या दिया जवाब