Shubman Gill India vs Sri Lanka: भारत ने श्रीलंका को वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 4 विकेट से हरा दिया. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. इस मैच में ओपनर खिलाड़ी शुभमन गिल महज 21 रन बनाकर आउट हो गए थे. हालांकि इसके बावजूद उन्होंने विराट कोहली का एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. शुभमन भारत के लिए पहली 17 पारियों में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 


भारत के लिए करियर की पहली 17 वनडे पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कोहली के नाम दर्ज था. लेकिन इसे शुभमन ने तोड़ दिया. शुभमन ने करियर की पहली 17 वनडे पारियों में 778 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक लगाया. उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 130 रन रहा. उन्होंने इस मामले में कोहली को पीछे छोड़ दिया. कोहली ने 757 रन बनाए थे. वहीं श्रेयस अय्यर भी शुभमन से पीछे रह गए. अय्यर ने 750 रन बनाए थे.


गौरतलब है कि भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता में खेला गया. इसमें श्रीलंका ने ऑल आउट होने तक 215 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने 43.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने नाबाद अर्धशतक जड़ा. राहुल ने 103 गेंदों का सामना करते हुए 64 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके भी लगाए. बॉलिंग में कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने कमाल दिखाया. इन दोनों ने 3-3 विकेट लिए.


भारत के लिए करियर की पहली 17 वनडे पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज -



  • शुभमन गिल - 778 रन

  • विराट कोहली - 757 रन

  • श्रेयस अय्यर - 750 रन


यह भी पढ़ें : IND vs SL: श्रीलंका का भारत में सीरीज जीतने का सपना एक बार फिर टूटा, 'रोहित ब्रिगेड' ने कोलकाता में बरकरार रखा रिकॉर्ड