Shubman Gill 2nd T20I: भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 16 रन से हराया. दूसरा टी20 जीतने बाद मेहमानों ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. इससे पहले मुंबई में भारत ने करीबी मुकाबले में श्रीलंका को 2 रन से हराया था. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 206 रन बनाए. जीत के लिए 207 रन का टारगेट हासिल करने उतरी भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 190 रन ही बना सकी. दूसरे मैच में भारत की  हार की वजह खराब बॉलिंग रही. इसके अलावा टीम इंडिया ने शुभमन गिल पर जरूरत से ज्यादा भरोसा किया.


खराब प्लेइंग इलेवन का चयन 


दूसरे टी20 में भारत को मिली हार के लिए उसका खराब प्लेइंग इलेवन का चयन रहा. शुभमन गिल ने मुंबई में खेले गए पहले मैच में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की. शुभमन ने इससे पहले वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था. जिसके बाद उन्हें टी20 में भी खेलने का मौका मिला. पहले टी20 में वह 7 रन बना पाए थे. ऐसे में उनको दूसरे मैच में भी मौका देना उचित नहीं था. शुभमन से ज्यादा अनुभवी टी20 खिलाड़ी बेंच पर बैठे रह गए.



  • शुभमन की जगह अगर ऋतुराज गायकवाड़ को दूसरे मैच में मौका दिया जाता तो वह ज्यादा कारगर साबित हो सकते थे. हाल में ऋतुराज ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है

  • ऋतुराज गायकवाड़ की विजय हजारे हजारे ट्रॉफी 2022-23 में शानदार परफॉर्मेंस रही. उन्होंने 5 मैच में 660 रन बनाए थे. इस दौरान ऋतुराज ने 220 रन की नाबाद पारी भी खेली थी. पुणे उनका होम ग्राउंड रहा है.

  • किसी खिलाड़ी को एक मैच के बाद दूसरे मुकाबले में मौका न दिया जाए जो उचित नहीं है. लेकिन कभी-कभी परिस्थितियों के हिसाब से कड़ा फैसला लेना पड़ता है.

  • राहुल त्रिपाठी का डेब्यू कराना अच्छी बात थी. लेकिन पहले ही मैच में कोई डेब्यूटैंट रन का अंबार लगा देगा यह संभव नहीं है.

  • अब भारत पर टी20 सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है. टीम इंडिया के पास प्रयोग करने के लिए बहुत कुछ बचा नहीं है. ऐसे में तीसरे टी20 में भारतीय टीम दबाव में होगी. 


यह भी पढ़ें:


Arshdeep Singh 'नो बॉल' की हैट्रिक लगाने वाले पहले भारतीय, पुणे टी20 में कदमों पर नहीं कर पाए काबू


PAK vs NZ: पाकिस्तान का वर्ल्ड कप पर फोकस, वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किए तीन अनकैप्ड खिलाड़ी