IND vs SL Team India Trolled on Social Media: श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम ने 4 अगस्त को तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला. इस मैच का नतीजा अलग रहा, लेकिन भारतीय टीम का प्रदर्शन पहले मैच का कॉपी-पेस्ट रहा. भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह लड़खड़ा गया. 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम पूरी तरह से तहस-नहस हो गई, जिसके बाद ऐसा लगा जैसे सोशल मीडिया पर भारतीय टीम को ट्रोल करने वालों की बाढ़ आ गई हो.
श्रीलंकाई स्पिनरों के सामने बेबस दिखी भारतीय टीम
श्रीलंका के स्पिनरों ने एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में डाला. पिछले मैच में अक्षर पटेल और शिवम दुबे ने टीम को करीब पहुंचाया था, लेकिन इस बार समीकरण भारत के खिलाफ थे.
रोहित शर्मा ने एक बार फिर तूफानी शुरुआत की, लेकिन उनके आउट होते ही टीम लड़खड़ा गई. अक्षर पटेल को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज मुश्किल पिच का सामना नहीं कर पाया और श्रीलंकाई गेंदबाजों का शिकार हो गया. इनमें सबसे खतरनाक जेफरी वेंडरसे साबित हुए. उन्हें स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा के चोटिल होने की वजह से टीम में जगह मिली थी.
स्पिनर वेंडरसे ने मौके का पूरा फायदा उठाया और भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और शिवम दुबे, सभी वेंडरसे की गेंदों का शिकार हुए. एक समय बिना विकेट के 97 रन थे, लेकिन फिर 147 रन पर छह विकेट गिर गए और भारत की हार तय हो गई. अक्षर पटेल ने उम्मीदें जरूर जगाईं लेकिन उनका आउट होना आखिरी कील साबित हुआ.
सोशल मीडिया पर भड़के फैंस
भारत की हार से फैंस भड़क गए और सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की. कुछ लोगों ने तो भारत की तुलना पाकिस्तान से कर दी और कहा कि भारतीय बल्लेबाजों ने आज पाकिस्तानी टीम की तरह खेला.
यह भी पढ़ें:
Watch: 45 गज की दूरी से श्रेयस अय्यर का अद्भुत थ्रो, श्रीलंकाई बल्लेबाज हुआ 'चारों खाने चित्त'