(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs SL: श्रीलंका ने भारत को वनडे सीरीज में हराकर रचा इतिहास, 27 सालों बाद हुआ यह कारनामा
India vs Sri Lanka: श्रीलंका ने भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से हरा दिया है. उसने 27 सालों के बाद भारत के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में जीत हासिल की है.
India vs Sri Lanka: श्रीलंका ने भारत को हराकर इतिहास रच दिया है. उसने टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 110 रनों से जीता. वहीं सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया. श्रीलंका ने करीब 27 सालों के बाद भारत को द्विपक्षीय वनडे सीरीज में हराया है. टीम इंडिया की बुरी हार में कई रिकॉर्ड भी बन गए. टीम इंडिया ने कोलंबो में तीसरे वनडे में 9 विकेट स्पिन के खिलाफ गंवाए हैं. उसके बल्लेबाज स्पिन के सामने बुरी तरह फ्लॉप हुए.
श्रीलंका ने तीसरे वनडे में पहले बैटिंग करते हुए 248 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया 138 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. भारत के लिए सबसे ज्यादा 35 रन रोहित शर्मा ने बनाए. भारत को इस मैच में 110 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया ने दूसरा वनडे 32 रनों से गंवाया था. जबकि पहला वनडे टाई हो गया था. इस तरह श्रीलंका ने 27 सालों के बाद भारत को द्विपक्षीय सीरीज में हराया. उसने 2-0 के अंतर से जीत दर्ज की.
भारत-श्रीलंका सीरीज के लिए दुनिथ वेल्लालगे प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे. उन्होंने इस सीरीज में कुल 7 विकेट झटके. हालांकि सबसे ज्यादा विकेट वैंडर्से ने लिए. उन्होंने 2 मैचों में 8 विकेट लिए. अविष्का फर्नांडो को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में 96 रनों की पारी खेली. फर्नांडो ने 102 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 2 छक्के लगाए.
भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने बनाए. उन्होंने 2 मैचों में 122 रन बनाए. दूसरे नंबर पर वेल्लालगे रहे. उन्होंने 106 रन बनाए. उन्होंने ऑलराउंड परफॉर्म किया. अक्षर पटेल ने 77 रन बनाए. टीम इंडिया को वनडे सीरीज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. लेकिन उसने टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. भारत ने श्रीलंका को टी20 सीरीज में 3-0 से हराया था.
यह भी पढ़ें : IND vs SL 3rd ODI: श्रीलंका ने तीसरे वनडे में भारत को बुरी तरह हराया, सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा