IND Vs SL: श्रीलंका और इंडिया के बीच खेली जाने वाली लिमिटिड ओवर सीरीज के शेड्यूल में कोरोना वायरस की वजह से बदलाव किया गया है. श्रीलंका क्रिकेट टीम में कोरोना के मामले सामने आने के चलते सीरीज 13 की बजाए 17 जुलाई से शुरू होगी. अब श्रीलंका क्रिकेट टीम को लेकर एक और जानकारी सामने आ रही है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ सीरीज के लिए खिलाड़ियों को दो ग्रुप में रखा है.
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड अब कोरोना वायरस को लेकर अतिरिक्त सुरक्षा बरत रहा है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने नया प्लान बनते हुए खिलाड़ियों के बायो बबल में दो ग्रुप बनाए हैं, जिसमें से एक कोलंबो और एक दाम्बुला में है. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार इन दोनों समूहों में से खिलाड़ी लिमिटिड ओवर सीरीज में भारत के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं.
श्रीलंकाई टीम के डाटा विश्लेषक जीटी निरोशन भारत के खिलाफ सीरीज से पहले कोविड-19 पॉजिटिव आये हैं. इससे पहले बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाये गये थे. श्रीलंका क्रिकेट ने बयान में कहा, ''श्रीलंकाई राष्ट्रीय टीम के डाटा विश्लेषक जीटी निरोशन को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है.''
रविवार को होगा फैसला
प्रोटोकॉल के मुताबिक निरोशन और ग्रांट फ्लावर का इलाज शुरू हो गया है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कहा, ''ग्रांट फ्लावर के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद राष्ट्रीय खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ का कल पीसीआर परीक्षण कराया गया था जिसमें जी टी निरोशन पॉजिटिव आये. निरोशन मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज करा रहे हैं.''
रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंकाई टीम के डॉक्टर चिंतित हैं क्योंकि ये दोनों सहयोगी स्टाफ डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित हुए हैं जो खतरनाक होने के साथ काफी तेजी से फैलता भी है. रविवार को श्रीलंका टीम के सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा. रविवार को होने वाले टेस्ट की रिपोर्ट के बाद ही श्रीलंका की मुख्य टीम के भारत के खिलाफ सीरीज खेलने पर फैसला होगा.