IND vs SL: दूसरे टी20 में दासुन शनाका भारत के लिए बन सकते हैं काल, पिछली चार पारियों का स्ट्राइक रेट उड़ा देगा होश
IND vs SL 2nd T20I: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच में श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका भारत के लिए मुसीबत बन सकते हैं. जानिए क्यों.
IND vs SL 2nd T20I: इन दिनों भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज़ खेली जा रही है. इसमें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पहला मैच जीत सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इस पहले मैच में श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनका ने 27 गेंदों में 166.67 की औसत से 45 रनों की शानदार पारी खेली थी. उनकी इस पारी में 3 चौके और 3 छक्के शामिल रहे थे. सही वक़्त पर भारतीय तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक ने उनका विकेट झटका, नहीं तो मैच श्रीलंका के पक्ष में जा चुका था. अब दूसरे मैच में फिर वो भारतीय टीम के लिए काल बन सकते हैं. जानिए क्यों.
भारत के खिलाफ पिछली चार पारियों में ऐसा रहा स्ट्राइक रेट
भारत के खिलाफ खेलते हुए पिछली चार पारियों में श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने 195.09 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. इस टी20 सीरीज़ से पहले एशिया कप 2022 में भारत और श्रीलंका का आमना-सामना हुआ था. उस मैच में भारतीय टीम को 6 विकटों से हार झेलनी पड़ी थी. उस मैच में भी शनाका ने 18 गेंदों में 183.33 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 33 रनों की नाबाद पारी खेली थी. उस पारी में दासुन शनाका ने 4 चौके और एक छक्का जड़ा था.
इन चार पारियों में शनाका तीन बार नाबाद लौटे हैं. एशिया कप 2022 से पहले फरवरी में श्रीलंका ने भारत दौरा किया था. इस दौरे में खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के आखिरी दो मैचों में शनाका ने 19 गेंदों में 47* और 38 गेंदों में 74* रनों की पारी खेली थी. इसमें पहली पारी में उनका स्ट्राइक रेट 247.36 का रहा था. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 194.73 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे.
गौरतलब है कि भारत के खिलाफ खेलते हुए पिछली चार पारियों में शनाका ने 102 गेंदों में 199 रन बनाए हैं. उनके ये आंकड़े अगले टी20 मैच में भारत के लिए मुसीबत बन सकते हैं, जो आज (5 जनवरी) को खेला जाना है. शनाका निडर होकर खेलना पसंद करते हैं, उनका यह अंदाज़ किसी भी टीम को मुसीबत में डाल सकता है.