IND Vs SL: कोरोना वायरस महामारी के बीच आखिरकार भारत और श्रीलंका के बीच आज से लिमिटिड ओवर सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह भारत की आखिरी टी20 सीरीज होगी. टीम इंडिया की कमान संभाल रहे शिखर धवन ने कहा कि अगर विराट कोहली या रवि शास्त्री के वर्ल्ड कप प्लान में कोई खिलाड़ी शामिल है तो इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
शिखर धवन के कहने का मतलब यह है कि श्रीलंका दौरे से भी किसी खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप का टिकट मिल सकता है. श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम में 6 खिलाड़ी ऐसे चुने गए हैं जिन्होंने अब तक डेब्यू नहीं किया है. धवन ने कहा, ''मेरी विराट या रवि भाई से कोई विशेष चर्चा नहीं हुई है. लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि उन्होंने राहुल भाई और चयनकर्ताओं से निश्चित रूप से कुछ चर्चा की होगी और मुझे यकीन है कि हमें यह संदेश बताया जायेगा.''
सीरीज में खेल रहे खिलाड़ियों की नज़र भी टी20 वर्ल्ड कप पर है. धवन ने कहा. ''जो भी खिलाड़ी इस सीरीज में खेलेगा, वो टी20 विश्व कप को ध्यान में रखेगा. निश्चित रूप से अगर चयनकर्ता, रवि भाई या विराट के दिमाग में कोई खिलाड़ी होगा तो हम उस खिलाड़ी को खिलायेंगे क्योंकि यह अच्छा मंच है. अगर आप विश्व टी20 से पहले किसी खिलाड़ी को देखना चाहते हैं तो आपके पास सिर्फ यही सीरीज है.''
धवन चुन चुके हैं अपना जोड़ीदार
शिखर धवन हालांकि सीरीज के लिए अपने सलामी जोड़ीदार का चयन कर चुके हैं. धवन ने हालांकि टीम गेम प्लान से पर्दा हटाने से इंकार किया. कोच राहुल द्रविड़ की तरह उन्होंने भी कहा कि कोई नियम नहीं है कि उन्हें इस सीरीज में हर खिलाड़ी को आजमाना ही होगा.
यह पहला मौका है जब शिखर धवन टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे. इतना ही नहीं शिखर धवन के पास भी इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर टी20 वर्ल्ड कप के लिए बतौर ओपनर अपनी जगह पक्की करने का अच्छा मौका है.