IND vs SL T20 Series: भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है. इससे पहले दोनों ही टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है. श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ियों ने एक खास ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लिया. टीम के हेड कोच सनथ जयसूर्या ने इसको लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ हाई परफॉर्मेंस जुबिन भरूचा को बुलाया गया. भरूचा ने श्रीलंकाई खिलाड़ियों को खास तरह के टिप्स दिए. जयसूर्या ने कहा कि खिलाड़ियों ने छह दिनों की वर्कशॉप में हिस्सा लिया.


इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक सनथ जयसूर्या ने कहा, ''हमने राजस्थान रॉयल्स से जुबिन को बुलाया. उन्होंने छह दिनों की वर्कशॉप में क्रिकेटर्स के साथ काम किया. मुझे उम्मीद है कि खिलाड़ियों ने काफी कुछ सीखा होगा. इंटरनेशनल क्रिकेटर्स को नई तकनीक के बारे में सीखना जरूरी है. इसके साथ ही शॉट मेकिंग भी इफेक्टिव होती है.''


श्रीलंका ने भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए चरिथ असलंका को कप्तान बनाया है. इस टीम में पथुम निसंका, कुसल परेरा और अविष्का फर्नांडो भी हैं. टीम ने दसुन शनाका और वानिंदु हसरंगा को भी टीम में शामिल किया है. श्रीलंका को टीम से कड़ी टक्कर मिलने वाली है. 


सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम को देखें तो इसमें कई दमदार खिलाड़ी हैं. शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल टीम का हिस्सा हैं. इसके साथ ही रिंकू सिंह को भी मौका दिया गया है.अगर भारत के बॉलिंग अटैक को देखें तो वह भी काफी मजबूत है. टीम इंडिया के पास मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और खलील अहमद हैं.


बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच 27 से 30 जुलाई तक टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के तीनों मैच पल्लेकल में आयोजित होंगे.


यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025: यूनुस खान ने विराट कोहली पर दे डाला बड़ा बयान, चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ा है मामला