IND vs SL: श्रीलंका की टेस्ट टीम भारत पहुंची, यह दिग्गज खिलाड़ी आखिरी दो टी20 के लिए श्रीलंका टीम में शामिल
भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार 26 फरवरी को दूसरा टी20 खेला जाएगा. इसके बाद 27 फरवरी को सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला खेला जाएगा. वहीं 4 मार्च से टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी.
स्टार बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने के नेतृत्व में एंजेलो मैथ्यूज और लाहिरू थिरिमाने जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ श्रीलंका टेस्ट टीम शुक्रवार को भारत के खिलाफ मोहाली में चार मार्च से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत पहुंची.
भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार 26 फरवरी को दूसरा टी20 खेला जाएगा. इसके बाद 27 फरवरी को सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला खेला जाएगा. वहीं 4 मार्च से टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी.
सीनियर बल्लेबाज कुसल मेंडिस और स्पिनर महेश दीक्षाना हैमस्ट्रिंग (मांसपेशियों में खिंचाव) की चोट के कारण अंतिम दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से बाहर हो गए हैं. हालांकि, कुसल मेंडिस यहीं रुकेंगे, क्योंकि वह टेस्ट टीम का हिस्सा हैं.
इंग्लैंड में बायो-बबल तोड़ने के आरोप में निलंबित होने वाले निरोशन डिकवेला सजा पूरी करने के बाद टी20 टीम से जुड़ गये हैं. उनके साथ धनंजय डी सिल्वा को भी टी20 टीम में जगह दी गयी है.
Members of the Sri Lanka Test Squad left the country early this morning to take part in the 02 match Test series vs India. 🛫#INDvSL pic.twitter.com/2ngFW6NLDM
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) February 25, 2022
श्रीलंका के युवा एवं खेल मंत्री नमल राजपक्षे द्वारा अनुमोदित 18 सदस्यीय टीम में ऑलराउंडर रमेश मेंडिस को भी जगह दी गयी थी, लेकिन श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बाद में कहा कि वह चोट के कारण टीम से बाहर हो गये हैं.
श्रीलंका की टेस्ट टीम: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), पथुम निसांका, लाहिरू थिरिमाने, धनंजया डी सिल्वा (उपकप्तान), कुसल मेंडिस (फिटनेस के अधीन), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, चरिथ असालंका, निरोशन डिकवेला, चमिका करुणारत्ने, लाहिरु कुमारा, सुरंगा लकमल, दुशमंथा चमीरा, विश्व फर्नांडो, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रेमा और लसिथ एम्बुलडेनिया.
यह भी पढ़ें-