India vs Sri Lanka T20/ODI Series Venues: श्रीलंका की क्रिेकेट टीम अगले साल भारत दौरे पर तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. दोनों देशों के बीच यह सीरीज जनवरी 2023 में खेली जाएगी. श्रृंखला का आगाज टी20 सीरीज से होगा. दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए वेन्यू की घोषणा कर दी गई है. श्रीलंका की टीम आज तक भारतीय सरजमीं पर टी20 सीरीज जीतने में नाकाम रही है. भारत की धरती पर टी20 सीरीज में श्रीलंका का बेस्ट प्रदर्शन साल 2009 में रहा था. तब श्रीलंकाई टीम ने 2 मैचों की सीरीज में 1-1 से बरबरी की थी. उसके बाद से उसे हर बार भारत दौरे पर मुंह की खानी पड़ी है. कुछ ऐसा ही हाल उसका वनडे सीरीज में भी रहा है.
भारत-श्रीलंका टी20/वनडे शेड्यूल
श्रीलंका अपने भारत दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से करेगा. टी20 श्रृंखला का पहला मैच 3 जनवरी को मुंबई में, दूसरा मैच 5 जनवरी को पुणे में जबकि तीसरा और अंतिम मुकाबला 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा. इस सीरीज के बाद दोनों देशों के एकदिवसीय सीरीज का आयोजन होगा. वनडे सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी, दूसरे मैच 12 जनवरी को कोलकाता जबकि तीसरा और अंतिम वनडे 15 जनवरी को तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा.
भारत श्रीलंका हेड टू हेड
टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम श्रीलंका पर भारी पड़ी है. दोनों देशों के बीच अब तक 26 मैच खेले गए हैं. जिनमें भारत ने 17 और श्रीलंका ने 8 मैच जीते हैं. इस दौरान एक मैच का परिणाम नहीं निकला. एकदिवसीय मैचों में भी श्रीलंका के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी रहा है. अब तक दोनों देशों के बीच 162 एकदिवसीय मुकाबले खेले गए हैं जिनमें टीम इंडिया ने 93 और श्रीलंका ने 57 मैच जीते हैं. इस दरम्यान एक मैच टाई रहा जबकि 11 मुकाबलों का परिणाम नहीं निकला.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ: जनवरी में वनडे और टी20 सीरीज खेलने भारत आएगी न्यूजीलैंड, यहां देखें पूरा शेड्यूल