India vs Sri Lanka 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरम्यान यह मैच गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में होगा. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. इस सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को वापसी हो रही है. ऐसे में एकदिवसीय सीरीज में भी श्रीलंका को मुंह का खानी पड़ सकती है. श्रीलंका की टीम पहली बार गुवाहाटी में वनडे मैच खेलेगी. आइए आपको बताते हैं कि गुवाहाटी के बारसापारा क्रिेकेट स्टेडियम में टीम इंडिया का वनडे रिकॉर्ड कैसा है?


गुवाहाटी में भारत का वनडे रिकॉर्ड


गुवाहाटी स्थित बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में बहुत ज्यादा वनडे मैच नहीं खेले गए हैं. इस मैदान पर अब तक सिर्फ एक मुकाबला खेला गया है. साल 2018 में भारत औऱ वेस्टइंडीज के बीच खेला गया मैच हाई स्कोरिंग रहा था. तब टीम इंडिया ने 323 रन के टारगेट का पीछा करते हए 42.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया था. कैरेबियाई टीम के खिलाफ उस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शतकीय पारियां खेली थीं. इससे पता चलता है कि गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ मैच में हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है.


विश्व कप पर टीम इंडिया की नजर


श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत विश्व कप की तैयारी का आगाज करने उतरेगा. टीम में ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जो 2023 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं. हालांकि टी20 विश्व कप के बाद भारत ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेली जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा. लेकिन नए साल में भारत की वनडे टीम श्रीलंका के खिलाफ नए जोश के साथ उतरेगी. भारत की नजर 50 ओवर के विश्व कप पर है. साल 2023 में 50 ओवर का वर्ल्ड कप भारतीय सरजमीं पर खेला जाएगा.