IND vs SL: श्रीलंका ने ईडन गार्डन्स पर दी है कई दमदार टीमों को पटखनी, दूसरे वनडे में टीम इंडिया पर कहीं भारी न पड़ जाएं मेहमान
India vs Sri Lanak: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे गुरुवार को खेला जाएगा. यह मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन्स पर होगा. फिलहाल भारत वनडे सीरीज में 1-0 से आगे है.
India vs Sri Lanka 2nd ODI Eden Gardens Kolkata: भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकबला 12 जनवरी को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मुकाबले में सीरीज में अजेय बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी. गुवाहाटी में खेले गए पहले मैच में मेजबानों ने श्रीलंका को 67 रन से शिकस्त दी. इस जीत के बाद भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई. लेकिन कोलकाता में खेले जाने वाले दूसरे वनडे में टीम इंडिया की राह आसान नहीं होगी. क्योंकि ईडन गार्डन्स पर मेहमान टीम का वनडे रिकॉर्ड ठीकठाक रहा है. श्रीलंका ने कोलकाता में करीब 50 फीसदी मैच जीते हैं. इस दौरान उसने दुनिया की कई दमदार टीमों को ईडन गार्डन्स पर पटखनी दी.
श्रीलंका ने दमदार टीमों के हराया
ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेले गए वनडे मैचों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो श्रीलंका का प्रदर्शन थोड़ा बेहतर है. मेहमान टीम ने कोलाकात के इस मैदान पर ओवर ऑल 8 एकदिवसीय मैच खेले हैं. जिनमें श्रीलंका 3 वनडे मैच जीतने में सफल रहा. इस दौरान उसे चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा. जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकला. साल 1990 में श्रीलंका ने ईडन गार्डन्स पर बांग्लादेश को हराकर जीत के साथ शुरुआत की थी. उसे बाद इस ऐतिहासिक मैदान पर श्रीलंका ने वेस्टइंडीज, भारत और पाकिस्तान की टीमों को शिकस्त दी है.
भारत के आड़े आ सकते हैं शनाका
श्रीलंका की टीम भले ही गुवाहाटी में पहला मुकाबला हार गई हो. लेकिन उसके लिए राहत की बात यह है कि टीम के कप्तान दसुन शनाका शानदार फॉर्म में हैं. पहले मुकाबले में भारत द्वारा दिए गए 374 रन के टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 8 विकेट पर 306 रन बनाए थे. खास बात यह रही कि इस दौरान मेहमान टीम ऑल आउट नहीं हुई. दूसरी अहम बात कप्तान शनाका ने नाबाद 108 रन की पारी खेलकर टीम में सकारात्मक संदेश दिया. अगर दूसरे वनडे में श्रीलंका ने इसी तरह शानदार प्रदर्शन किया तो टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ना लाजिमी है. ऐसे में भारत को दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को हल्के में लेने से बचना होगा.
यह भी पढ़ें: