India vs Sri Lanka Rajkot: भारत की राजकोट में शानदार जीत के साथ ही श्रीलंका का सीरीज जीत का सपना टूट गया. टीम इंडिया ने उसे तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हरा दिया. श्रीलंकाई टीम सालों बाद भी भारत में एक भी सीरीज नहीं जीत सकी है. उसका टी20 फॉर्मेट में भारत में रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. लेकिन इस बार उम्मीद थी कि श्रीलंकाई टीम जीत हासिल कर लेगी. लेकिन ऐसा नहीं हो सका.


श्रीलंका ने टीम इंडिया के खिलाफ उसके घरेलू मैदान पर अब तक कुल 25 सीरीज खेली है. इस दौरान भारत ने अपनी जमीन पर उसे 21 बार सीरीज में हराया. जबकि श्रीलंकाई टीम एक भी सीरीज नहीं जीत सकी. इस दौरान 4 बार सीरीज ड्रॉ रही. अगर रिकॉर्ड पर नजर डालें श्रीलंका ने भारत में अब तक सबसे बड़ी 7 मैचों की सीरीज खेली. 2005 में खेली गई इस वनडे सीरीज में उसे 6-1 से हार का सामना करना पड़ा था.


अगर इस साल खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज पर नजर डालें तो भारत ने मुंबई में खेले गए मैच में 2 रनों से जीत दर्ज की थी. इसके बाद श्रीलंका ने सीरीज में वापसी करते हुए दूसरा टी20 मैच 16 रनों से जीता. यह हाई स्कोरिंग मैच था. इसमें श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने अच्छा परफॉर्म किया. लेकिन राजकोट में टीम फिसड्डी साबित हुई. श्रीलंकाई टीम तीसरे टी20 में 137 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इस मुकाबले में 91 रनों से हार का सामना करना पड़ा.


गौरतलब है कि टीम इंडिया की सीरीज जीत के बाद सूर्यकुमार यादव छा गए. उन्होंने राजकोट में खेले गए मुकाबले में तूफानी प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा. सूर्या ने 51 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 112 रन बनाए. उनकी इस पारी में 9 छक्के और 7 चौके शामिल रहे.


यह भी पढ़ें : IND vs SL: अक्षर पटेल को मिला 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड, बताया कप्तान पांड्या ने कैसे की मदद