एक्सप्लोरर
Advertisement
IND vs SL Stats: सचिन के नाम सबसे ज्यादा रन, विकेट लेने में मुरलीधरन नंबर-1; भारत-श्रीलंका वनडे इतिहास के 10 टॉप स्टेट्स
SL vs IND, WC 2023: वर्ल्ड कप 2023 में आज (2 नवंबर) भारत और श्रीलंका की टक्कर है. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर दो बजे शुरू होगा.
IND vs SL Head to Head: वर्ल्ड कप 2023 में अब से कुछ ही देर में भारत और श्रीलंका का मुकाबला शुरू होने जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह 168वां मैच होगा. अब तक इन टीमों के बीच हुए मैचों में भारत ने 98 और श्रीलंका ने 57 मैच जीते हैं. एक मैच टाई रहा है और 11 मैच बेनतीजा रहे हैं. इन हेड टू हेड भिड़ंत में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. वहीं, विकेट निकालने के मामले में मुथैया मुरलीधरन नंबर-1 पायदान पर काबिज हैं. पिछले एक दशक से इन दोनों का रिकॉर्ड कोई भी नहीं तोड़ पाया है. जानें भारत-श्रीलंका वनडे इतिहास के ऐसे ही 10 टॉप आंकड़े...
- सर्वोच्च स्कोर: यह रिकॉर्ड भारत के नाम है. 15 दिसंबर 2009 को राजकोट वनडे में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 7 विकेट खोकर 414 रन जड़ डाले थे.
- निम्नतम स्कोर: यह शर्मनाक रिकॉर्ड श्रीलंका के खाते में है. श्रीलंका की टीम 29 अक्टूबर 2000 को शारजाह वनडे में भारत के खिलाफ महज 50 रन पर ढेर हो गई थी.
- सबसे बड़ी जीत: इसी साल जनवरी में भारत ने श्रीलंका पर एतिहासिक जीत दर्ज की थी. भारत ने तिरुवनंतपुरम वनडे में श्रीलंका को 317 रन से मात दी थी.
- सबसे छोटी जीत: कोलंबो में 25 जुलाई 1993 को खेले गए वनडे में भारत ने श्रीलंका को 1 रन से हराया था.
- सबसे ज्यादा रन: भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के खाते में श्रीलंका के खिलाफ 3113 रन दर्ज हैं.
- सर्वश्रेष्ठ पारी: यहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉप पर हैं. हिटमैन श्रीलंका के खिलाफ 13 नवंबर 2014 को ईडन गार्डन्स में 264 रन जड़ चुके हैं.
- सबसे ज्यादा शतक: इस मामले में विराट कोहली नंबर-1 हैं. विराट ने श्रीलंका के खिलाफ 10 शतक जमाए हैं.
- सबसे ज्यादा विकेट: श्रीलंका के लीजेंड स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम भारत के खिलाफ 74 विकेट दर्ज हैं.
- सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी पारी: यहां भी मुरलीधरन सबसे आगे हैं. 27 अक्टूबर 2000 में शारजाह वनडे में मुरलीधरन ने 30 रन देकर 7 विकेट झटके थे.
- विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार: पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ 96 शिकार किए हैं. इनमें 71 कैच और 25 स्टंपिंग है.
यह भी पढ़ें...
IND vs SL: एंजेलो मैथ्यूज के आगे नहीं चलता रोहित शर्मा का बल्ला, आंकड़े देख चौंक जाएंगे आप
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
जनरल नॉलेज
Advertisement
अलका लांबाकांग्रेस नेता
Opinion