Indian Team in Padmanabhaswamy Temple: भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम खेला जाएगा. टीम इंडिया इस सीरीज में श्रीलंका पर 2-0 की अजेय बढ़त बनाए हुए है. वहीं तीसरे मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कई खिलाड़ी श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में भगवान के दर्शन और पूजन करने पहुंचे. भारतीय खिलाड़ियों की पद्मनाभस्वामी मंदिर में पहुंचने की तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है.
पद्मनाभस्वामी मंदिर पहुंची भारतीय टीम
टीम इंडिया को रविवार 15 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलना है. इस मुकाबले पहले भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल पद्मनाभस्वामी मंदिर पहुंचे. इन प्लेयर्स ने यहां पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लिया और पूजापाठ भी किया. पूजा के दौरान सभी भारतीय खिलाड़ी पारंपरिक परिधान में नजर आएं. भारतीय खिलाड़ियों की इस परिधान में तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
सीरीज में 2-0 से आगे है टीम इंडिया
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रही है. भारत ने कोलकता में हुए दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को 4 विकेट से हराने के साथ ही वनडे श्रृंख्ला पर अपना कब्जा जमा लिया था. वहीं इस सीरीज का पहला मैच भी भारत के नाम रहा था. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 67 रनों से हराया था. टीम इंडिया फिलहाल कमाल के फॉर्म में चल रही है. ऐसे में सभी को यह उम्मीद है कि टीम इंडिया क्लीन स्वीप करते हुए 3-0 से यह श्रृंखला अपने नाम करेगी.
तीसरे वनडे के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत- शुभमन गिल, एचएच पांड्या, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, एस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) , अक्षर पटेल, कुलदीप शर्मा, उमरान मलिक, एम शमी, मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका - पाथुम निसांका, नुवानिडु फर्नांडो, सी असलंका, दसुन शनाका (कप्तान), डी डी सिल्वा, डब्ल्यू हसरंगा, सी करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, के मेंडिस (विकेटकीपर), लाहिरू कुमारा, के राजिथा.
यह भी पढ़ें: