IND vs SL 3rd T20I: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) शानदार लय में दिखाई दिए. उन्होंने इस मैच में 51 गेंदों पर 112 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस शतक के साथ टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. इस पारी में सूर्या ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 1500 रन पूरे कर लिए. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल की 43वीं पारी में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. हालांकि, इसके बाद भी वो विराट कोहली और बाबार आज़म से इस मामले में पीछे रहे. 


कोहली-बाबर अब भी आगे


सूर्या टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम पारियों में 1500 रन पूरे करने वाले छठे बल्लेबाज़ रहे. इस मालमे में विराट कोहली नंबर वन पर मौजूद है. उन्होंने 39 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 1500 रन पूरे कर लिए थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई एरॉन फिंच ने 39 पारियों में, पाकिस्तान के बाबर आमज़ ने 39 पारियों में, केएल राहुल ने 39 पारियों में और पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान ने 42 पारियों में यह कीर्तिमान अपने नाम किया था. 


भारत के लिए टी20 में सर्वाधिक शतक लगाने वाल दूसरे बल्लेबाज़


श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में सूर्या ने 7 चौके और 9 छक्कों की बदौलत अपना तीसरा टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ा. सूर्या भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. रोहित शर्मा 4 शतकों के साथ नंबर पर पर मौजूद हैं. 


इसके अलावा उन्होंने भारतीय टीम के लिए टी20 में दूसरा सबसे तेज़ शतक लगाया. वो इस मैच में 45 गेंदों में अपना शतक पूरा करने में कामयाब रहे थे. वहीं रोहित शर्मा इस मामले में 35 गेंदों में शतक लगाकर नंबर वन पर मौजूद हैं. सूर्या की इस पारी की बदौलत भारती टीम 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसना पर 229 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही. 


ये भी पढे़ं...


IND vs SL: 7 चौके और 9 छक्के, राजकोट में शतक जड़ सूर्यकुमार ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय