India vs Sri Lanka Suryakumar Yadav: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला राजकोट में खेला गया. इसमें भारत ने श्रीलंका को बुरी तरह रौंद दिया. टीम इंडिया ने मैच में 91 रनों से जीत हासिल करने के साथ-साथ सीरीज पर भी कब्जा किया. भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले में रिकॉर्ड पारी खेली. इसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड दिया गया. सूर्या के तूफान की वजह से क्रिस गेल का एक रिकॉर्ड खतरे में आ गया है.
सूर्यकुमार टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड हासिल करने के मामले में गेल की बराबरी पर पहुंच गए हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों को 10-10 बार यह अवॉर्ड मिला है. लेकिन अब गेल का रिकॉर्ड टूटने वाला है. सूर्या अगर एक बार और इस खिताब पर कब्जा करेंगे तो वे गेल को पछाड़ देंगे. इस मामले में विश्व के खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली टॉप पर हैं.
कोहली ने विश्व क्रिकेट में टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है. उन्होंने कुल 15 बार यह खिताब मिला है. इस मामले में नबी दूसरे स्थान पर हैं. उन्हें 13 बार अवॉर्ड मिला है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर हैं. रोहित को 12 बार यह खिताब मिला है. इनके अलावा टॉप 10 की लिस्ट में कोई भी बल्लेबाज शामिल नहीं है.
गौरतलब है कि राजकोट में खेले गए सीरीज के तीसरे और निर्णायक मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 228 रन बनाए. इस दौरान सूर्यकुमार ने 51 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 112 रन बनाए. उनकी इस पारी में 7 चौके और 9 छक्के शामिल रहे. राहुल त्रिपाठी ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन बनाए. शुभमन गिल ने 46 रनों का योगदान दिया. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 137 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई.
यह भी पढ़ें : IND vs SL: जानिए तीसरे टी20 में धमाकेदार जीत के बाद क्या बोले भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या?