Suryakumar Yadav IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट में सफल रहे हैं. उन्होंने कई मौकों पर टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन सूर्या अभी तक टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू नहीं कर सके हैं. हालांकि भारतीय टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या का कहना है कि उन्हें जल्द ही मौका मिल सकता है. हार्दिक ने सूर्या को टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी खिलाड़ी बताया है.
उन्होंने कहा, ''मैंने पहले भी सूर्या के लिए कहा है कि वे इंटरनेशनल क्रिकेट देर से खेले. मैं 2020 से ही उनके भारतीय टीम का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक था. लेकिन, दुर्भाग्य से ऐसा जल्दी नहीं हो सका. अब भगवान ने उन्हें वह दिया जो पास्ट में नहीं मिला था.''
हार्दिक ने कहा, “मैं केवल शुभकामनाएं दे सकता हूं और मुझे आशा है कि वह भारतीय टीम के लिए रन बनाना जारी रखेंगे. वे जीवन में और अधिक सफल होंगे और अधिक रन बनाएंगे. मेरे और मेरी टीम के लिए सूर्या शानदार रहे हैं.''
गौरतलब है कि भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में भारत सूर्या को शामिल कर सकता है. उनका अब तक का रिकॉर्ड शानदार रहा है. अहम बात यह भी है कि मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम सूर्या का होम ग्राउंड रह चुका है. लिहाजा उनका अनुभव टीम इंडिया के काम आएगा. सूर्यकुमार ने भारत के लिए अभी तक 42 टी20 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 1408 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 2 शतक और 12 अर्धशतक लगा चुके हैं.
भारत की प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन- ईशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़/शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़ें: IND vs SL 1st T20: श्रीलंका के लिए घातक साबित हो सकते हैं युजवेंद्र चहल, अब तक 10 मैचों में झटके 20 विकेट