IND Vs SL: इंडिया और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस दौरे के लिए इंडियन क्रिकेट टीम में पिछले कई सालों से आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव के पास श्रीलंका में अच्छा प्रदर्शन कर टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में जगह पक्की करने का मौका है. सूर्यकुमार यादव का कहना है कि वह श्रीलंका दौरे पर हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं. 


सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ इस साल मार्च में खेली गई टी20 सीरीज में इंडिया के लिए डेब्यू किया. सूर्याकुमार यादव ने कहा, ''मुझे लगता है कि इंग्लैंड के खिलाफ अलग चुनौती थी. बल्लेबाज के लिए जब भी आप खेलने उतरते हैं तो आपको जीरो से शुरू करना होता है. यह सीरीज अलग है, लेकिन चुनौती एक ही है. मुझे बस समान तरीके से ही प्रदर्शन करना है. दबाव है, क्योंकि कोई दबाव नहीं है और मजा भी नहीं है. यह एक अच्छी चुनौती है और मैं इसके लिए तैयार हूं.''


सूर्याकुमार यादव ने बताया अपना प्लान


सूर्याकुमार यादव श्रीलंका दौरे को अच्छा मौका मानते हैं. सूर्याकुमार ने हालांकि खुद को साबित करने की जिम्मेदारी को भी स्वीकार किया. स्टार बल्लेबाज ने कहा, "हम ऐसे वातावरण में खेल चुके हैं. ऐसा वातावरण मुंबई और चेन्नई में है जहां काफी गर्मी होती है. हम यहां टूर्नामेंट के 15-20 दिन पहले आए जिससे यहां के माहौल में ढल सकें."


सूर्याकुमार यादव ने श्रीलंका में बल्लेबाजी को लेकर अपना प्लान भी बताया है. सूर्यकुमार ने कहा, "मेरे ख्याल से मैं वही चीज करूंगा जो मैंने आईपीएल में फ्रेंचाइजी के लिए की है. इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू सीरीज में भी मैंने कुछ अलग नहीं किया था. मैं अपनी आक्रामक भूमिका का आनंद लेता हूं, भले ही किसी भी स्थान पर मुझे बल्लेबाजी करने के लिए कहा जाए. मैं ऐसा ही रहूंगा. मैं यहां वैसे ही खेलूंगा जैसा खेलता आया हूं."


सूर्याकुमार श्रीलंका के खिलाफ लिमिटिड ओवर सीरीज में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आ सकते हैं. आईपीएल में भी सूर्याकुमार मुंबई इंडियंस की ओर से नंबर तीन पर ही खेलते हैं.


IND vs SL: क्या हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ करेंगे गेंदबाजी? जानिए बड़ा अपडेट